{"_id":"692f2eabe15aa4fa370e28be","slug":"medical-college-gets-15-seats-for-postgraduate-courses-etah-news-c-163-1-sagr1016-142820-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: मेडिकल कॉलेज को मिलीं परास्नातक की 15 सीटें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: मेडिकल कॉलेज को मिलीं परास्नातक की 15 सीटें
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Tue, 02 Dec 2025 11:53 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज को परास्नातक की 15 सीटें मिल गई हैं। इससे मेडिकल कॉलेज में शिक्षक व चिकित्सा सेवाएं और मजबूत होंगी। प्राचार्य डॉ. बलवीर सिंह ने बताया कि एनएमसी (राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग) को मांग भेजी गई थी। आयोग ने कॉलेज को 15 सीटें दी हैं। एमडी कम्यूनिटी मेडिसिन, एमडी साइकोलॉजी और एमडी-एमएस एनाटॉमी की तीन-तीन और एमएस ऑर्थोपेडिक, एमडी पैथोलॉजी, एमडी जनरल सर्जरी की दो-दो सीटें प्राप्त हुई हैं।
इसी शैक्षिक सत्र में प्रवेश लेकर शिक्षण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इनके आने से चिकित्सा सेवाओं को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने बताया कि कुछ अन्य विभागों के लिए भी पीजी सीटों की मांग भेजी गई है, जल्द ही उन पर भी स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।
Trending Videos
इसी शैक्षिक सत्र में प्रवेश लेकर शिक्षण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इनके आने से चिकित्सा सेवाओं को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने बताया कि कुछ अन्य विभागों के लिए भी पीजी सीटों की मांग भेजी गई है, जल्द ही उन पर भी स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन