{"_id":"697b9e5fdbf8d5ae830e367c","slug":"allegations-against-bank-cashier-for-withdrawing-money-from-account-turned-out-to-be-false-etah-news-c-163-1-eta1003-145618-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: बैंक कैशियर पर खाते से रुपये निकालने का आरोप निकला झूठा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: बैंक कैशियर पर खाते से रुपये निकालने का आरोप निकला झूठा
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:22 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अलीगंज। कस्बे की ग्रामीण बैंक की शाखा के कैशियर पर क्षेत्र के गांव अकबरपुर कोट की विधवा महिला तुलसी देवी ने तीन हजार रुपये खाते से निकाले जाने का आरोप लगाया था। शिकायत पर एसडीएम ने मामले की जांच कराई। इसमें मामला झूठा निकला है।
एसडीएम जगमोहन गुप्ता से शिकायत करते हुए तुलसी देवी ने बताया वह 22 जनवरी को कस्बे की ग्रामीण बैंक शाखा से रुपये निकालने गई थी। लेनदेन करने के समय बैंक कैशियर ने तीन हजार रुपये रोक लिए। केसीसी का हवाला देते हुए रुपये वापस करने से मना कर दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने कोतवाली प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने को कहा। जानकारी पर बैंक प्रबंधक छविराम और कोतवाली प्रभारी ने बैंक पहुंचकर मामले की गहनता से जांच की।
सभी रिकॉर्ड खंगालने पर सबकुछ ठीक-ठाक मिला। संबंधित खाते की एक माह में हुए लेनदेन की जांच की गई। महिला के बताए अनुसार खाते में धनराशि मिलने पर मामले का निस्तारण हो सका। वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयवीर सिंह ने बताया मामले की रिपोर्ट एसडीएम को भेज दी गई है। कहा विधवा ने गलत फहमी में आकर एसडीएम से शिकायत की थी।
Trending Videos
एसडीएम जगमोहन गुप्ता से शिकायत करते हुए तुलसी देवी ने बताया वह 22 जनवरी को कस्बे की ग्रामीण बैंक शाखा से रुपये निकालने गई थी। लेनदेन करने के समय बैंक कैशियर ने तीन हजार रुपये रोक लिए। केसीसी का हवाला देते हुए रुपये वापस करने से मना कर दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने कोतवाली प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने को कहा। जानकारी पर बैंक प्रबंधक छविराम और कोतवाली प्रभारी ने बैंक पहुंचकर मामले की गहनता से जांच की।
विज्ञापन
विज्ञापन
सभी रिकॉर्ड खंगालने पर सबकुछ ठीक-ठाक मिला। संबंधित खाते की एक माह में हुए लेनदेन की जांच की गई। महिला के बताए अनुसार खाते में धनराशि मिलने पर मामले का निस्तारण हो सका। वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयवीर सिंह ने बताया मामले की रिपोर्ट एसडीएम को भेज दी गई है। कहा विधवा ने गलत फहमी में आकर एसडीएम से शिकायत की थी।
