{"_id":"697b9ea632e3d54088040214","slug":"married-by-posing-as-a-fake-police-inspector-stole-rs-40-lakh-and-20-tola-gold-etah-news-c-163-1-sagr1016-145643-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: फर्जी दरोगा बनकर की थी शादी, 40 लाख रुपये और 20 तोला सोना हड़पा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: फर्जी दरोगा बनकर की थी शादी, 40 लाख रुपये और 20 तोला सोना हड़पा
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:23 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। एक युवक ने खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस का दरोगा बताकर युवती से शादी रचाई। इसके बाद शादी के नाम पर लगभग 40 लाख रुपये नकद व 20 तोला सोना हड़प लिया। सच्चाई सामने आने पर पीड़िता को दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए घर से निकाल दिया।
कोतवाली नगर क्षेत्र के श्यामनगर निवासी प्रज्ञा वर्मा ने बताया कि वर्ष 2024 में पिता ने शादी के लिए वर की तलाश शुरू की थी। इसी दौरान एक जानने वाले युवक मोहित कुमार के माध्यम से कपिल सिंह का रिश्ता आया। कपिल ने खुद को यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर बताते हुए मेरठ में ट्रेनिंग का दावा किया। भरोसा दिलाने के लिए उसने फर्जी वेतन पर्ची दिखाई और मेरठ पीटीएस में पुलिस की वर्दी पहनकर पीड़िता के पिता से मुलाकात भी की।
झांसे में आकर परिजन ने 19 जनवरी 2025 को धूमधाम से शादी कर दी। शादी में पिता ने सामर्थ्य से बढ़कर करीब 40 लाख रुपये नकद और 20 तोला सोना दिया। शुरुआती कुछ दिन सब सामान्य रहा। मगर जब कपिल ट्रेनिंग पर नहीं गया तो शक हुआ। कुछ समय बाद उसने स्वीकार किया कि फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी का नाटक कर रहा था।
हकीकत जानने के लिए पीड़िता के पिता मेरठ पीटीएस पहुंचे तो पता चला कि कपिल के फिंगर प्रिंट का मिलान होना था। पकड़े जाने के डर से वह छुट्टी लेकर फरार हो गया। आरोप है कि इसके बाद ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज के लिए प्रज्ञा को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। 30 जनवरी 2025 को पति कपिल, सास कमलेश, ससुर ब्रह्म सिंह, देवर जीवेश, ननद खुशबू और ननदोई हरिवंश ने पीटा और पहने हुए कपड़ों में ही घर से निकाल दिया।
थाने में सुनवाई नहीं हुई तो एसएसपी कार्यालय में शिकायत की। यहां से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो डीआईजी अलीगढ़ के यहां प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। तब कहीं कोतवाली नगर में प्राथमिकी दर्ज की गई है। सीओ सिटी राजेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
कोतवाली नगर क्षेत्र के श्यामनगर निवासी प्रज्ञा वर्मा ने बताया कि वर्ष 2024 में पिता ने शादी के लिए वर की तलाश शुरू की थी। इसी दौरान एक जानने वाले युवक मोहित कुमार के माध्यम से कपिल सिंह का रिश्ता आया। कपिल ने खुद को यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर बताते हुए मेरठ में ट्रेनिंग का दावा किया। भरोसा दिलाने के लिए उसने फर्जी वेतन पर्ची दिखाई और मेरठ पीटीएस में पुलिस की वर्दी पहनकर पीड़िता के पिता से मुलाकात भी की।
विज्ञापन
विज्ञापन
झांसे में आकर परिजन ने 19 जनवरी 2025 को धूमधाम से शादी कर दी। शादी में पिता ने सामर्थ्य से बढ़कर करीब 40 लाख रुपये नकद और 20 तोला सोना दिया। शुरुआती कुछ दिन सब सामान्य रहा। मगर जब कपिल ट्रेनिंग पर नहीं गया तो शक हुआ। कुछ समय बाद उसने स्वीकार किया कि फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी का नाटक कर रहा था।
हकीकत जानने के लिए पीड़िता के पिता मेरठ पीटीएस पहुंचे तो पता चला कि कपिल के फिंगर प्रिंट का मिलान होना था। पकड़े जाने के डर से वह छुट्टी लेकर फरार हो गया। आरोप है कि इसके बाद ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज के लिए प्रज्ञा को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। 30 जनवरी 2025 को पति कपिल, सास कमलेश, ससुर ब्रह्म सिंह, देवर जीवेश, ननद खुशबू और ननदोई हरिवंश ने पीटा और पहने हुए कपड़ों में ही घर से निकाल दिया।
थाने में सुनवाई नहीं हुई तो एसएसपी कार्यालय में शिकायत की। यहां से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो डीआईजी अलीगढ़ के यहां प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। तब कहीं कोतवाली नगर में प्राथमिकी दर्ज की गई है। सीओ सिटी राजेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
