{"_id":"697ba03b66a4962af90367ef","slug":"cleaning-workers-are-adamant-on-the-demand-for-implementation-of-acp-etah-news-c-163-1-eta1002-145622-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: एसीपी लागू कराने की मांग पर अड़े सफाई कर्मचारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: एसीपी लागू कराने की मांग पर अड़े सफाई कर्मचारी
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:30 PM IST
विज्ञापन
अलीगंज रोड स्थित विकास भवन कार्यालय पर सफाई कर्मचारियों की समस्या सुनने पहुंचे सदर विधायक विपि
विज्ञापन
एटा। अलीगंज रोड स्थित विकास भवन सभागार में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना बृहस्पतिवार को भी जारी रहा। दिन रात धरना स्थल पर डटे सफाईकर्मियों ने एश्योर्ड कॅरिअर प्रोमोशन (एसीपी) लागू किए जाने की मांग पर अडिग रहते हुए आंदोलन तेज करने की बात कही।
धरना स्थल पर पहुंचे सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने सफाईकर्मियों की समस्याएं सुनीं। जिला कमेटी के पदाधिकारियों से बातचीत कर एसीपी जल्द लागू कराने का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद भी सफाई कर्मचारियों ने आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया। पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष कमल कुमार बाल्मीकि ने बताया कि एसीपी लागू कराने की मांग के संबंध सभी सफाई कर्मचारी दिन रात धरना स्थल पर मौजूद हैं।
जिला महामंत्री ओमवीर सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को निदेशक पंचायती राज विभाग, डीपीआरओ व अन्य अधिकारियों से विधायक ने फोन पर वार्ता कर जल्द समस्या निस्तारण के आदेश दिए हैं।
डीपीआरओ ने शुक्रवार को एसीपी प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए जाने की बात कही है। स्पष्ट कहा कि समस्या का समाधान होने तक धरना समाप्त नहीं किया जाएगा। राधाचरण शर्मा, राहुल कुमार, अमित कुमार, धर्मेंद्र कुमार, गंगासागर, करन कुमार, बीना देवी, सुमन देवी, कमलेश, सुनीता आदि रहे।
Trending Videos
धरना स्थल पर पहुंचे सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने सफाईकर्मियों की समस्याएं सुनीं। जिला कमेटी के पदाधिकारियों से बातचीत कर एसीपी जल्द लागू कराने का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद भी सफाई कर्मचारियों ने आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया। पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष कमल कुमार बाल्मीकि ने बताया कि एसीपी लागू कराने की मांग के संबंध सभी सफाई कर्मचारी दिन रात धरना स्थल पर मौजूद हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला महामंत्री ओमवीर सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को निदेशक पंचायती राज विभाग, डीपीआरओ व अन्य अधिकारियों से विधायक ने फोन पर वार्ता कर जल्द समस्या निस्तारण के आदेश दिए हैं।
डीपीआरओ ने शुक्रवार को एसीपी प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए जाने की बात कही है। स्पष्ट कहा कि समस्या का समाधान होने तक धरना समाप्त नहीं किया जाएगा। राधाचरण शर्मा, राहुल कुमार, अमित कुमार, धर्मेंद्र कुमार, गंगासागर, करन कुमार, बीना देवी, सुमन देवी, कमलेश, सुनीता आदि रहे।
