{"_id":"697ba0b293ba9b04fa0ac2a4","slug":"anganwadi-workers-became-aggressive-for-their-demands-etah-news-c-163-1-eta1002-145625-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: मांगों के लिए उग्र हुईं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: मांगों के लिए उग्र हुईं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:32 PM IST
विज्ञापन
कलेक्ट्रेट धरना स्थल पर तहसीलदार वाजिद हुसैन को ज्ञापन सौंपती आंगनबाड़ी संयुक्त मोर्चा की महिला
विज्ञापन
एटा। आंगनबाड़ी संयुक्त मोर्चा की महिला कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने अपनी विभिन्न लंबित मांगों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार वाजिद हुसैन को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने कहा वर्षों से महिला एवं बाल विकास विभाग की आधारशिला के रूप में कार्य करने के बावजूद अभी तक पूर्णकालिक सरकारी कर्मचारी का दर्जा, वैधानिक सामाजिक सुरक्षा व सम्मानजनक सुविधाएं नहीं मिल रहीं हैं। 7 मार्च तक मांगे पूरी नहीं हुई तो लखनऊ तक आंदोलन के लिए मजबूर होंगी।
मोर्चा की जिलाध्यक्ष सरोजिनी ने कहा कि पोषण, स्वास्थ्य शिक्षा, टीकाकरण, मातृ-शिशु देखभाल से लेकर केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का सफल क्रियान्वयन आंगनबाड़ी कर्मचारी लगातार कर रही हैं। इसके बावजूद सरकार की ओर से उनकी समस्याओं पर कोई ठोस निर्णय अब तक नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि 9 जनवरी को आगामी आंदोलन की पूर्व सूचना प्रशासन को दी गई थी, किंतु सरकार से कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई।
उत्तर प्रदेश में सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष किए जाने व कोरोना काल में सेवानिवृत्त सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पेंशन वृद्धि का लाभ देने की मांग रखी गई। पोषण ट्रैकर पर ऑनलाइन कार्य के लिए उच्च गुणवत्ता वाला 5जी मोबाइल, 20 हजार रुपये की कीमत वाला फोन और 2500 रुपये का रिचार्ज-डेटा भत्ता उपलब्ध कराया जाए।
Trending Videos
मोर्चा की जिलाध्यक्ष सरोजिनी ने कहा कि पोषण, स्वास्थ्य शिक्षा, टीकाकरण, मातृ-शिशु देखभाल से लेकर केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का सफल क्रियान्वयन आंगनबाड़ी कर्मचारी लगातार कर रही हैं। इसके बावजूद सरकार की ओर से उनकी समस्याओं पर कोई ठोस निर्णय अब तक नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि 9 जनवरी को आगामी आंदोलन की पूर्व सूचना प्रशासन को दी गई थी, किंतु सरकार से कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
उत्तर प्रदेश में सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष किए जाने व कोरोना काल में सेवानिवृत्त सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पेंशन वृद्धि का लाभ देने की मांग रखी गई। पोषण ट्रैकर पर ऑनलाइन कार्य के लिए उच्च गुणवत्ता वाला 5जी मोबाइल, 20 हजार रुपये की कीमत वाला फोन और 2500 रुपये का रिचार्ज-डेटा भत्ता उपलब्ध कराया जाए।
