{"_id":"6943c1a08b739e6f9f0f90dd","slug":"asp-patrols-on-bikes-in-etah-amid-fog-to-curb-crime-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah: कोहरे में अपराध पर लगाम लगाने के लिए बुलट से निकले ASP, देखें पुलिस अधिकारी का ये वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah: कोहरे में अपराध पर लगाम लगाने के लिए बुलट से निकले ASP, देखें पुलिस अधिकारी का ये वीडियो
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 18 Dec 2025 02:29 PM IST
सार
सर्दी और कोहरे में बढ़ते हुए अपराध पर लगाम लगाने के लिए एएसपी सुबह के समय बुलेट से गश्त पर निकले।
विज्ञापन
बुलट पर निकले एएसपी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
एटा में सर्दी के मौसम में बढ़ते कोहरे के कारण चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। इसी क्रम में एएसपी व सीओ सिटी ने पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में बाइक से गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडेय ने बुधवार की देर रात बाजारों, आवासीय क्षेत्र व संवेदनशील स्थानों पर भ्रमण कर आमजन से संवाद किया और सुरक्षा का भरोसा दिलाया। गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों एवं गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने तथा रात्रि पेट्रोलिंग को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
एएसपी ने कहा कि कोहरे के दौरान अपराधियों की गतिविधियां बढ़ सकती हैं, ऐसे में पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात है। आमजन से अपील की कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दें। ताकि, समय रहते कार्रवाई कर अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त एवं निगरानी लगातार जारी रहेगी।
Trending Videos
अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडेय ने बुधवार की देर रात बाजारों, आवासीय क्षेत्र व संवेदनशील स्थानों पर भ्रमण कर आमजन से संवाद किया और सुरक्षा का भरोसा दिलाया। गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों एवं गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने तथा रात्रि पेट्रोलिंग को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
एएसपी ने कहा कि कोहरे के दौरान अपराधियों की गतिविधियां बढ़ सकती हैं, ऐसे में पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात है। आमजन से अपील की कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दें। ताकि, समय रहते कार्रवाई कर अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त एवं निगरानी लगातार जारी रहेगी।
