{"_id":"693edd9cb632d568d108014f","slug":"clash-between-two-groups-seven-injured-fir-registered-against-16-people-etah-news-c-163-1-sagr1016-143351-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: दो पक्षों में टकराव, सात घायल, 16 लोगों पर प्राथमिकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: दो पक्षों में टकराव, सात घायल, 16 लोगों पर प्राथमिकी
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sun, 14 Dec 2025 09:24 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। मामूली कहासुनी के बाद गांव रामनगर कैला में दो पक्ष भिड़ गए। जमकर लात-घूंसे और लाठी-डंडे चले। इस दौरान दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए। दोनों ओर से 16 लोगों पर थाना राजा का रामपुर में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
एक पक्ष के दुर्गपाल ने प्राथमिकी लिखाई है। इसमें लिखा है कि शनिवार दोपहर बाद करीब 3:30 बजे वह घर के बाहर खड़े थे। तभी मामूली कहासुनी के बाद गांव के अशोक, शिवओम, अश्वनी, देवेंद्र, पूजन, शिवनरेश, अतुल, मोहन, सुरेश, अभयप्रताप हाथों में लाइसेंसी बंदूक, लाठी-डंडे लेकर आए और हमला कर दिया।
इसमें पत्नी अंकिता, पुत्र रजनेश सहित विकास को गंभीर चोटें आई हैं। दूसरे पक्ष के अभय प्रताप ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। लिखाया है कि पंकज, रजनेश, विकास, विपिन, प्रदीप, ब्रजेश और विश्राम सिंह लाठी-डंडा, तमंचा लेकर आए और हमला कर दिया। इसमें वह, अतुल, पूजन और शिवनरेश घायल हो गए। थाना प्रभारी सत्यपाल ने बताया कि दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर जांच व कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
एक पक्ष के दुर्गपाल ने प्राथमिकी लिखाई है। इसमें लिखा है कि शनिवार दोपहर बाद करीब 3:30 बजे वह घर के बाहर खड़े थे। तभी मामूली कहासुनी के बाद गांव के अशोक, शिवओम, अश्वनी, देवेंद्र, पूजन, शिवनरेश, अतुल, मोहन, सुरेश, अभयप्रताप हाथों में लाइसेंसी बंदूक, लाठी-डंडे लेकर आए और हमला कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें पत्नी अंकिता, पुत्र रजनेश सहित विकास को गंभीर चोटें आई हैं। दूसरे पक्ष के अभय प्रताप ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। लिखाया है कि पंकज, रजनेश, विकास, विपिन, प्रदीप, ब्रजेश और विश्राम सिंह लाठी-डंडा, तमंचा लेकर आए और हमला कर दिया। इसमें वह, अतुल, पूजन और शिवनरेश घायल हो गए। थाना प्रभारी सत्यपाल ने बताया कि दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर जांच व कार्रवाई की जा रही है।
