{"_id":"6151fb7a8ebc3e09926d3c55","slug":"crowd-in-opd-ward-full-of-patients-etah-news-agr509339532","type":"story","status":"publish","title_hn":"ओपीडी में भीड़, वार्ड मरीजों से फुल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ओपीडी में भीड़, वार्ड मरीजों से फुल
विज्ञापन

विज्ञापन
एटा। बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। सोमवार को मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में भीड़ ज्यादा रही। वार्ड मरीजों से भर गए। अलग से बेड डलवाए गए।
दिन-प्रतिदिन बुखार से पीड़ितों की संख्या मेडिकल कॉलेज में बढ़ती जा रही है। सोमवार को मैटरनिटी विंग में बने बुखार पीड़ितों के वार्ड भर गए। इस पर कॉलेज प्रशासन की ओर से विंग के तृतीय तल पर महिलाओं के लिए वार्ड तैयार किया गया। देर शाम तक बुखार से पीड़ित महिलाओं को तृतीय तल पर बने वार्ड में भर्ती किया गया। पीडियाट्रिक वार्ड में सुबह के समय पटियाली निवासी आरोही को तेज बुखार में भर्ती किया गया।
सोमवार को मेडिकल कॉलेज में 1579 मरीजों ने पर्चे बनवाए। इस दौरान मेडिसन डिपार्टमेंट में डॉ. जितेंद्र ने अन्य चिकित्सकों के साथ 280 मरीजों को देखा। चिकित्सक ने बताया अधिकांश मरीज बुखार के रोग से ग्रसित पहुंचे। मैटरनिटी विंग में ईएनटी चिकित्सक कक्ष के बाहर भी मरीजों की लंबी लाइन लगी थी। चिकित्सक डॉ. प्रीती सेठी ने मरीजों का उपचार किया।
जांच को लेकर रही मारामारी
सोमवार को पैथॉलॉजी में खून की जांच को लेकर मारामारी रही। इस दौरान सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक मरीजों की लंबी लाइन लगी रही। इसके बाद आने वाले मरीजों को बिना जांच के ही लौटना पड़ा।
मरीजों के सैंपल साढ़े ग्यारह बजे तक लिए जाते हैं। उसके बाद जांच की जाती है। रिपोर्ट दो बजे तक दी जाती हैं। मरीज अधिक आ रहे हैं, सैंपल लेने के समय को बढ़ाने की बात की जाएगी।
डॉ. आर के अग्रवाल, सीएमएस

Trending Videos
दिन-प्रतिदिन बुखार से पीड़ितों की संख्या मेडिकल कॉलेज में बढ़ती जा रही है। सोमवार को मैटरनिटी विंग में बने बुखार पीड़ितों के वार्ड भर गए। इस पर कॉलेज प्रशासन की ओर से विंग के तृतीय तल पर महिलाओं के लिए वार्ड तैयार किया गया। देर शाम तक बुखार से पीड़ित महिलाओं को तृतीय तल पर बने वार्ड में भर्ती किया गया। पीडियाट्रिक वार्ड में सुबह के समय पटियाली निवासी आरोही को तेज बुखार में भर्ती किया गया।
सोमवार को मेडिकल कॉलेज में 1579 मरीजों ने पर्चे बनवाए। इस दौरान मेडिसन डिपार्टमेंट में डॉ. जितेंद्र ने अन्य चिकित्सकों के साथ 280 मरीजों को देखा। चिकित्सक ने बताया अधिकांश मरीज बुखार के रोग से ग्रसित पहुंचे। मैटरनिटी विंग में ईएनटी चिकित्सक कक्ष के बाहर भी मरीजों की लंबी लाइन लगी थी। चिकित्सक डॉ. प्रीती सेठी ने मरीजों का उपचार किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच को लेकर रही मारामारी
सोमवार को पैथॉलॉजी में खून की जांच को लेकर मारामारी रही। इस दौरान सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक मरीजों की लंबी लाइन लगी रही। इसके बाद आने वाले मरीजों को बिना जांच के ही लौटना पड़ा।
मरीजों के सैंपल साढ़े ग्यारह बजे तक लिए जाते हैं। उसके बाद जांच की जाती है। रिपोर्ट दो बजे तक दी जाती हैं। मरीज अधिक आ रहे हैं, सैंपल लेने के समय को बढ़ाने की बात की जाएगी।
डॉ. आर के अग्रवाल, सीएमएस