{"_id":"69385ee72a6e7e8e4f0442a1","slug":"dead-body-of-delhi-resident-youth-found-on-highway-side-etah-news-c-163-1-eta1001-143105-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: दिल्ली निवासी युवक का हाईवे किनारे मिला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: दिल्ली निवासी युवक का हाईवे किनारे मिला शव
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Tue, 09 Dec 2025 11:09 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। दिल्ली के न्यू अशोक नगर निवासी युवक का मलावन थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम हाईवे किनारे अज्ञात के रूप में शव मिला। मंगलवार की सुबह दिल्ली से पहुंचे अनिमेष ने युवक की पहचान अपने साले सुमित कुमार शाह (38) के रूप में की।
न्यू अशोक नगर दिल्ली निवासी अनिमेष ने बताया कि साला सुमित कुमार शाह 9 नवंबर को नोएडा स्थित एक कंपनी में नौकरी के लिए गया था। वहां 3 दिन तक काम करने के बाद 12 नवंबर को लापता हो गया। आसपास कई स्थानों व रिश्तेदारी में पता लगाया मगर कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद नोेएडा में ही गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सुमित कभी-कभी मानसिक रूप से बीमार भी हो जाता था। इसका कुछ समय पहले दिल्ली में उपचार भी कराया था।
पुलिस के माध्यम से मंगलवार को जानकारी मिली कि मलावन थाना क्षेत्र में हाईवे पर गांव मधूपुरा के पास एक युवक का शव मिला है। इसके बाद पोस्टमार्टम हाउस एटा आकर देखा और शव की शिनाख्त की। मलावन थाना प्रभारी रोहित राठी ने बताया कि परिजन के शिनाख्त करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर सुपुर्द कर दिया। सीओ सकीट कीर्तिका सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक आया है। परिजन ने भी किसी प्रकार की हत्या या हादसे की आशंका से इन्कार किया है। युवक यहां तक कैसे पहुंचा इसकी गहनता के साथ जांच-पड़ताल की जा रही है।
Trending Videos
न्यू अशोक नगर दिल्ली निवासी अनिमेष ने बताया कि साला सुमित कुमार शाह 9 नवंबर को नोएडा स्थित एक कंपनी में नौकरी के लिए गया था। वहां 3 दिन तक काम करने के बाद 12 नवंबर को लापता हो गया। आसपास कई स्थानों व रिश्तेदारी में पता लगाया मगर कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद नोेएडा में ही गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सुमित कभी-कभी मानसिक रूप से बीमार भी हो जाता था। इसका कुछ समय पहले दिल्ली में उपचार भी कराया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के माध्यम से मंगलवार को जानकारी मिली कि मलावन थाना क्षेत्र में हाईवे पर गांव मधूपुरा के पास एक युवक का शव मिला है। इसके बाद पोस्टमार्टम हाउस एटा आकर देखा और शव की शिनाख्त की। मलावन थाना प्रभारी रोहित राठी ने बताया कि परिजन के शिनाख्त करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर सुपुर्द कर दिया। सीओ सकीट कीर्तिका सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक आया है। परिजन ने भी किसी प्रकार की हत्या या हादसे की आशंका से इन्कार किया है। युवक यहां तक कैसे पहुंचा इसकी गहनता के साथ जांच-पड़ताल की जा रही है।
