{"_id":"6956aec1bdbee55c37036488","slug":"drivers-and-conductors-honored-for-their-excellent-performance-on-diwali-etah-news-c-163-1-sagr1016-144249-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: दिवाली पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले चालक-परिचालक सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: दिवाली पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले चालक-परिचालक सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Thu, 01 Jan 2026 10:58 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। दिवाली पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तीन चालक और तीन परिचालक को सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने सम्मानित किया है। इनमें एक चालक निगम का और 2 अनुबंधित बसों के हैं।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश कुमार गुुप्ता ने बताया कि दिवाली के त्योहार पर चालक-परिचालकों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मान योजना की घोषणा की गई थी। इसका मानक सबसे अधिक किमी तक बस का संचालन और बढि़या लोड फैक्टर के अलावा परिचालक के यात्रियों के साथ व्यवहार शामिल है।
एआरएम ने बताया कि इस योजना में एक चालक ओमेंद्र सिंह निगम से और राजेश कुमार व भुवनेश कुमार अनुबंधित बस चालक ने अच्छा प्रदर्शन किया। इसके साथ ही निगम के तीन परिचालक नेहा गुप्ता, कौशलेंद्र और अपन कुमार को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
Trending Videos
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश कुमार गुुप्ता ने बताया कि दिवाली के त्योहार पर चालक-परिचालकों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मान योजना की घोषणा की गई थी। इसका मानक सबसे अधिक किमी तक बस का संचालन और बढि़या लोड फैक्टर के अलावा परिचालक के यात्रियों के साथ व्यवहार शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एआरएम ने बताया कि इस योजना में एक चालक ओमेंद्र सिंह निगम से और राजेश कुमार व भुवनेश कुमार अनुबंधित बस चालक ने अच्छा प्रदर्शन किया। इसके साथ ही निगम के तीन परिचालक नेहा गुप्ता, कौशलेंद्र और अपन कुमार को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
