{"_id":"6956aee2bade5845b50b19ad","slug":"the-girl-was-sexually-exploited-along-with-cyber-fraud-of-rs-58-lakh-etah-news-c-163-1-sagr1016-144245-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: 58 लाख की साइबर ठगी के साथ किया था युवती का यौन शोषण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: 58 लाख की साइबर ठगी के साथ किया था युवती का यौन शोषण
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Thu, 01 Jan 2026 10:59 PM IST
विज्ञापन
पुलिस गिरफ्त में आरोपी कुलदीप सिंह उर्फ कुनाल। स्रोत पुलिस विभाग
विज्ञापन
एटा। जीवनसाथी डॉटकॉम एप के माध्यम से युवती से संपर्क कर शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया। इसके बाद नौकरी लगवाने के नाम पर 58 लाख रुपये की ठगी भी की। आरोपी को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से पीड़िता का एटीएम कार्ड भी बरामद किया है।
एक पीड़ित युवती ने 29 दिसंबर को थाना साइबर क्राइम में प्राथमिकी दर्ज कराई। उसमें लिखा कि जीवनसाथी डॉटकॉम पर उसकी मुलाकात कुलदीप कुमार उर्फ कुनाल निवासी गंगानगर थाना कुसमरा जिला मैनपुरी से हुई थी। आरोप है कि उसने नौकरी लगवाने का झांसा देकर विभिन्न बैंक खातों में कुल 58 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। जांच में सामने आया कि आरोपी ने शादी का भरोसा दिलाकर उसे होटल में बुलाया और यौन शोषण किया।
एएसपी क्राइम योगेंद्र सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना साइबर क्राइम टीम ने जांच-पड़ताल शुरू की। गठित टीम ने आरोपी कुलदीप कुमार उर्फ कुनाल को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही आरोपी का आपराधिक इतिहास और बैंक खाते भी खंगाले जा रहे हैं। ताकि पता चल सके कि उसने कितने लोगों के साथ इस प्रकार की ठगी की है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शम्भूनाथ सिंह थाना साइबर क्राइम अपनी टीम के साथ शामिल रहे।
Trending Videos
एक पीड़ित युवती ने 29 दिसंबर को थाना साइबर क्राइम में प्राथमिकी दर्ज कराई। उसमें लिखा कि जीवनसाथी डॉटकॉम पर उसकी मुलाकात कुलदीप कुमार उर्फ कुनाल निवासी गंगानगर थाना कुसमरा जिला मैनपुरी से हुई थी। आरोप है कि उसने नौकरी लगवाने का झांसा देकर विभिन्न बैंक खातों में कुल 58 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। जांच में सामने आया कि आरोपी ने शादी का भरोसा दिलाकर उसे होटल में बुलाया और यौन शोषण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एएसपी क्राइम योगेंद्र सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना साइबर क्राइम टीम ने जांच-पड़ताल शुरू की। गठित टीम ने आरोपी कुलदीप कुमार उर्फ कुनाल को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही आरोपी का आपराधिक इतिहास और बैंक खाते भी खंगाले जा रहे हैं। ताकि पता चल सके कि उसने कितने लोगों के साथ इस प्रकार की ठगी की है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शम्भूनाथ सिंह थाना साइबर क्राइम अपनी टीम के साथ शामिल रहे।
