{"_id":"6956ae8941611cb2c10d8905","slug":"love-of-kasganj-first-in-1600-meter-race-etah-news-c-163-1-eta1003-144274-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: 1600 मीटर दौड़ में कासगंज का लव प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: 1600 मीटर दौड़ में कासगंज का लव प्रथम
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Thu, 01 Jan 2026 10:57 PM IST
विज्ञापन
ब्लाॅक मारहरा के धरपसी में दौड़ के लिए तैयार प्रतियोगी। संवाद
विज्ञापन
मारहरा। ब्लॉक क्षेत्र के गांव धरपसी में नववर्ष के पहले दिन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 1600 मीटर दौड़ में कासगंज का लव प्रथम रहा है। प्रतियोगिता में जिले के साथ ही कासगंज, सोरों क्षेत्र के लोगों ने प्रतिभाग किया।
धरपसी गांव के खेल मैदान में हुई दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य डॉ. जयसिंह राजपूत ने फीता काटकर किया। बालक वर्ग की 1600 मीटर दौड़ में लव यादव प्रथम, शैलेश राजपूत द्वितीय और गोविंद तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर बालिका वर्ग में खैरपुर की नीरज प्रथम, धरपसी की मुंजन यादव द्वितीय और गांव भूड़िया की संध्या तीसरे स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता में विजयी प्रतियोगियों को पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में भानुप्रताप सिंह, दिगंबर सिंह, राजकुमार सिंह, धर्मेंद्र बघेल, कालू यादव, कौशल यादव, तुलसी दिवाकर, सनी गौतम, अर्जुन दिवाकर सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
धरपसी गांव के खेल मैदान में हुई दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य डॉ. जयसिंह राजपूत ने फीता काटकर किया। बालक वर्ग की 1600 मीटर दौड़ में लव यादव प्रथम, शैलेश राजपूत द्वितीय और गोविंद तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर बालिका वर्ग में खैरपुर की नीरज प्रथम, धरपसी की मुंजन यादव द्वितीय और गांव भूड़िया की संध्या तीसरे स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता में विजयी प्रतियोगियों को पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में भानुप्रताप सिंह, दिगंबर सिंह, राजकुमार सिंह, धर्मेंद्र बघेल, कालू यादव, कौशल यादव, तुलसी दिवाकर, सनी गौतम, अर्जुन दिवाकर सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
