{"_id":"693ef5904bfda3e5db0af069","slug":"due-to-poor-visibility-in-the-fog-two-cars-drove-into-the-river-a-major-accident-was-narrowly-averted-etah-news-c-163-1-eta1002-143343-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: कोहरे में नहीं दिखी सड़क, नदी में उतरीं दो कारें, बड़ा हादसा टला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: कोहरे में नहीं दिखी सड़क, नदी में उतरीं दो कारें, बड़ा हादसा टला
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sun, 14 Dec 2025 11:06 PM IST
विज्ञापन
शहर के अमापुर रोड पर नदी में उतरी हुई कार। स्रोत पुलिस विभाग
विज्ञापन
एटा। अमांपुर रोड पर कोहरे के कारण चालकाें को सड़क नजर नहीं आई। दो कारें नदी में उतर गईं। गनीमत रही कि नदी सूखी थी जिससे इनमें बैठे सभी लोग सुरक्षित बच गए। कोतवाली देहात पुलिस ने पहुंचकर रेस्क्यू करते हुए कारों को निकलवाया।
हादसा रात करीब 10:45 बजे हुआ। मरथरा चौकी प्रभारी अश्वनी शर्मा ने बताया कि दो कारों के नदी में गिरने की सूचना मिली। पीआरबी और कोबरा टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया। अंधेरा, ठंड और कोहरे के बीच पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए दोनों कारों को बाहर निकलवाया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस के अनुसार एक कार में कैलाश सिंह अपने परिवार के साथ अमांपुर में एक विवाह समारोह से घर लौट रहे थे। वहीं दूसरी कार में सवार लोग इटावा से अमांपुर की ओर जा रहे थे।
घना कोहरा होने के कारण चालक सड़क का अंदाजा नहीं लगा सके और एक के पीछे एक दोनों वाहन सूखी नदी में जा गिरे। हादसे में दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। समय रहते पुलिस टीम की मुस्तैदी से सभी लोगों की जान बच गई। रेस्क्यू के बाद सभी को उन्हीं के वाहनों से रवाना कर दिया गया। सीओ सिटी राजेश सिंह ने बताया कि कोहरे के मौसम में वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आने वाले दिनों में कोहरा और बढ़ेगा। ऐसे में बेहद सावधानी बरतें, धीमी गति से वाहन चलाएं और कोहरे के समय अनावश्यक यात्रा से बचें।
Trending Videos
हादसा रात करीब 10:45 बजे हुआ। मरथरा चौकी प्रभारी अश्वनी शर्मा ने बताया कि दो कारों के नदी में गिरने की सूचना मिली। पीआरबी और कोबरा टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया। अंधेरा, ठंड और कोहरे के बीच पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए दोनों कारों को बाहर निकलवाया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस के अनुसार एक कार में कैलाश सिंह अपने परिवार के साथ अमांपुर में एक विवाह समारोह से घर लौट रहे थे। वहीं दूसरी कार में सवार लोग इटावा से अमांपुर की ओर जा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
घना कोहरा होने के कारण चालक सड़क का अंदाजा नहीं लगा सके और एक के पीछे एक दोनों वाहन सूखी नदी में जा गिरे। हादसे में दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। समय रहते पुलिस टीम की मुस्तैदी से सभी लोगों की जान बच गई। रेस्क्यू के बाद सभी को उन्हीं के वाहनों से रवाना कर दिया गया। सीओ सिटी राजेश सिंह ने बताया कि कोहरे के मौसम में वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आने वाले दिनों में कोहरा और बढ़ेगा। ऐसे में बेहद सावधानी बरतें, धीमी गति से वाहन चलाएं और कोहरे के समय अनावश्यक यात्रा से बचें।
