{"_id":"690ce0828eacbf6d720ecb4e","slug":"etah-dominates-the-inter-district-volleyball-cluster-competition-etah-news-c-163-1-sagr1016-141532-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: अंतरजनपदीय वाॅलीबाल क्लस्टर प्रतियोगिता में एटा का दबदबा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: अंतरजनपदीय वाॅलीबाल क्लस्टर प्रतियोगिता में एटा का दबदबा
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Thu, 06 Nov 2025 11:23 PM IST
विज्ञापन
निधौली कलां स्टेडियम में दौड़ प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी। संवाद
विज्ञापन
एटा। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में बृहस्पतिवार से 17वीं अंतरजनपदीय वाॅलीबाल एवं सेपकटकरा प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फीता काटा और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता की शुरूआत की। इसमें आगरा जोन के सभी 8 जिलों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना बनाए रखने की शपथ दिलाई। पहले दिन खिलाड़ियों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला। उद्घाटन मैच पुरुष वर्ग में एटा और हाथरस की टीमों के बीच खेला गया। इसमें एटा ने 25-15 और 25-09 से शानदार जीत दर्ज की। दूसरा पुरुष वर्ग का मुकाबला आगरा और मैनपुरी के बीच हुआ। कड़ी टक्कर में आगरा ने 25-16 और 25-23 से मैच अपने नाम किया।
सेपकटकरा पुरुष वर्ग का पहला मुकाबला अलीगढ़ और फिरोजाबाद की टीमों के बीच हुआ। इसमें अलीगढ़ ने 15-13 और 15-10 से जीत हासिल की। दूसरा मैच एटा और हाथरस के बीच खेला गया। इसमें एटा ने 15-7 और 15-9 से दमदार जीत दर्ज की। वाॅलीबाल महिला वर्ग के प्रथम मैच में एटा ने कासगंज को हराया और दूसरे मैच में मथुरा ने अलीगढ़ को पछाड़ कर जीत हासिल की।
सेपकटकरा महिला वर्ग के पहले मैच में अलीगढ़ ने आगरा पर 15-09 और 15-06 से जीत दर्ज की। दूसरे मुकाबले में एटा की टीम ने कासगंज को 15-06 और 15-10 से हराकर अपनी बढ़त कायम रखी।
इस प्रकार प्रतियोगिता के पहले दौर में एटा की टीमों ने वाॅलीबाल और सेपकटकरा दोनों ही खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना दबदबा बनाए रखा है।
एएसपी राजकुमार सिंह, एएसपी क्राइम योगेंद्र सिंह, सीओ सिटी राजेश सिंह, सीओ सदर संजय कुमार सिंह, सीओ जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, सीओ सकीट व लाइन कीर्तिका सिंह, सीओ प्रशिक्षु अवनीश कुमार सिंह और प्रतिसार निरीक्षक किशन लाल गौतम सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Trending Videos
एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना बनाए रखने की शपथ दिलाई। पहले दिन खिलाड़ियों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला। उद्घाटन मैच पुरुष वर्ग में एटा और हाथरस की टीमों के बीच खेला गया। इसमें एटा ने 25-15 और 25-09 से शानदार जीत दर्ज की। दूसरा पुरुष वर्ग का मुकाबला आगरा और मैनपुरी के बीच हुआ। कड़ी टक्कर में आगरा ने 25-16 और 25-23 से मैच अपने नाम किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सेपकटकरा पुरुष वर्ग का पहला मुकाबला अलीगढ़ और फिरोजाबाद की टीमों के बीच हुआ। इसमें अलीगढ़ ने 15-13 और 15-10 से जीत हासिल की। दूसरा मैच एटा और हाथरस के बीच खेला गया। इसमें एटा ने 15-7 और 15-9 से दमदार जीत दर्ज की। वाॅलीबाल महिला वर्ग के प्रथम मैच में एटा ने कासगंज को हराया और दूसरे मैच में मथुरा ने अलीगढ़ को पछाड़ कर जीत हासिल की।
सेपकटकरा महिला वर्ग के पहले मैच में अलीगढ़ ने आगरा पर 15-09 और 15-06 से जीत दर्ज की। दूसरे मुकाबले में एटा की टीम ने कासगंज को 15-06 और 15-10 से हराकर अपनी बढ़त कायम रखी।
इस प्रकार प्रतियोगिता के पहले दौर में एटा की टीमों ने वाॅलीबाल और सेपकटकरा दोनों ही खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना दबदबा बनाए रखा है।
एएसपी राजकुमार सिंह, एएसपी क्राइम योगेंद्र सिंह, सीओ सिटी राजेश सिंह, सीओ सदर संजय कुमार सिंह, सीओ जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, सीओ सकीट व लाइन कीर्तिका सिंह, सीओ प्रशिक्षु अवनीश कुमार सिंह और प्रतिसार निरीक्षक किशन लाल गौतम सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

निधौली कलां स्टेडियम में दौड़ प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी। संवाद