{"_id":"66abe0aaff7f0ff7f4074373","slug":"etah-lantern-fall-on-family-death-of-a-woman-including-an-innocent-child-2024-08-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah : घर का लेंटर गिरने से एक ही परिवार के छह लोग दबे, एक मासूम सहित महिला की दर्दनाक मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah : घर का लेंटर गिरने से एक ही परिवार के छह लोग दबे, एक मासूम सहित महिला की दर्दनाक मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, एटा
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Fri, 02 Aug 2024 12:53 AM IST
विज्ञापन
सार
हादसे में एक मासूम सहित बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक दादी और नातिन की मौके पर ही मलबे में दबकर दर्दनांक मौत हो गई।

हादसे के बाद...
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एटा में घर का लेंटर गिरने से एक ही परिवार के छह लोगों के दबने की खबर है। हादसे में एक मासूम सहित बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक दादी और नातिन की मौके पर ही मलबे में दबकर दर्दनांक मौत हो गई।
विज्ञापन

Trending Videos
घटना के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे 4 घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा और मृतकों के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर डीएम प्रेम रंजन सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह सहित आला अधिकारी मौजूद रहे। मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान डॉक्टरों ने चारों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया।