{"_id":"69752473c5cd1445140507fe","slug":"etah-news-poision-3-serious-etah-news-c-163-1-eta1001-145403-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: तीन लोगों ने निगला विषाक्त पदार्थ, मेडिकल कॉलेज में भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: तीन लोगों ने निगला विषाक्त पदार्थ, मेडिकल कॉलेज में भर्ती
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। पिता की डांट और पारिवारिक विवाद से क्षुब्ध होकर एक जीएनएम छात्रा सहित तीन लोगों ने विषाक्त पदार्थ निगल लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लेकर पहुंचे, जहां सभी का उपचार चल रहा है।शहर के मोहल्ला अवंतीबाई नगर निवासी एक युवक ने बताया कि उसकी 25 वर्षीय बहन जीएनएम का कोर्स करने के बाद आगे की पढ़ाई कर रही है। शुक्रवार की देर रात करीब 10:15 बजे किसी बात को लेकर पिता ने उसे डांट दिया। इससे आहत होकर उसने घर में रखा विषाक्त पदार्थ निगल लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है।
दूसरी घटना देहात कोतवाली क्षेत्र के एक ईंट-भट्ठा की है। यहां रहने वाली बिहार की एक किशोरी का परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कहासुनी के बाद किशोरी ने विषाक्त पदार्थ निगल लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे भी मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लेकर आए, जहां उपचार किया जा रहा है।
तीसरी घटना गांव वसुंधरा की है। गांव निवासी सुघर सिंह ने अपने भाई से विवाद के बाद विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन ने उसे भी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। चिकित्सक के अनुसार तीनों की हालत पर निगरानी रखी जा रही है।
Trending Videos
दूसरी घटना देहात कोतवाली क्षेत्र के एक ईंट-भट्ठा की है। यहां रहने वाली बिहार की एक किशोरी का परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कहासुनी के बाद किशोरी ने विषाक्त पदार्थ निगल लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे भी मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लेकर आए, जहां उपचार किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीसरी घटना गांव वसुंधरा की है। गांव निवासी सुघर सिंह ने अपने भाई से विवाद के बाद विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन ने उसे भी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। चिकित्सक के अनुसार तीनों की हालत पर निगरानी रखी जा रही है।
