{"_id":"68c30c3ac448e1e6c609e95a","slug":"even-after-the-video-of-stone-pelting-went-viral-police-did-not-take-any-action-etah-news-c-163-1-eta1003-138835-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: पथराव का वीडियो वायरल होने पर भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: पथराव का वीडियो वायरल होने पर भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Thu, 11 Sep 2025 11:21 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
जलेसर। क्षेत्र के गांव नगला पृथ्वी में बुधवार को जमकर पथराव होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हाेने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। कार्रवाई न होने से पीड़ित पक्ष डर में है।
पीड़िता अनीता देवी ने बताया उनकी दिव्यांग बेटी पर गंदगी फैलाने का आरोप लगाते हुए पड़ासियों ने गालीगलौज करते हुए उनके घर पर पथराव कर दिया। वीडियो में आरोपी पथराव करते स्पष्ट नजर आ रहे हैं। इसकी शिकायत पुलिस से किए जाने पर भी कोई कार्रवाई न होने पर आरोपी उनको धमका रहे हैं। इससे उनका परिवार डरा हुआ है। पुलिस अधिकारियों से पीड़िता ने न्याय की मांग की है। सीओ जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मामले की जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी। संवाद

Trending Videos
पीड़िता अनीता देवी ने बताया उनकी दिव्यांग बेटी पर गंदगी फैलाने का आरोप लगाते हुए पड़ासियों ने गालीगलौज करते हुए उनके घर पर पथराव कर दिया। वीडियो में आरोपी पथराव करते स्पष्ट नजर आ रहे हैं। इसकी शिकायत पुलिस से किए जाने पर भी कोई कार्रवाई न होने पर आरोपी उनको धमका रहे हैं। इससे उनका परिवार डरा हुआ है। पुलिस अधिकारियों से पीड़िता ने न्याय की मांग की है। सीओ जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मामले की जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन