{"_id":"69385c5096caa6092f0c3c69","slug":"farmers-crowd-gathered-to-buy-urea-etah-news-c-163-1-eta1004-143118-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: किसानों की यूरिया लेने के लिए उमड़ी भीड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: किसानों की यूरिया लेने के लिए उमड़ी भीड़
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Tue, 09 Dec 2025 11:03 PM IST
विज्ञापन
सकीट में यूरिया लेने के लिए सहकारी समिति पर लगी किसानों की भीड़। संवाद
विज्ञापन
सकीट। नगर स्थित बहुद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति पर मंगलवार को खाद वितरित की गई। इसे लेने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ी। घंटों लाइन में लगने के बाद किसानों को एक बोरी खाद लगेज के साथ मिल सकी।
किसान सुबह से ही लाइन में लगकर खाद मिलने का इंतजार करते रहे। भीड़ अधिक होने की वजह से खाद वितरण होने में काफी बाधा बनी रही। सोसाइटी द्वारा जारी किए कार्डधारकों की ही खाद वितरित की गई।
खाद के साथ किसानों को मजबूरन लगेज में यूरिया की एक नैनो यूरिया भी लेनी पड़ी। किसानों का कहना है कि कार्ड बनवाने के बाद ही खाद मिल पाई है। खाद के साथ लगेज लेना पड़ा है। केवल कार्डधारकों को कार्ड पर चार बोरी खाद लगेज के साथ दी गई है।
Trending Videos
किसान सुबह से ही लाइन में लगकर खाद मिलने का इंतजार करते रहे। भीड़ अधिक होने की वजह से खाद वितरण होने में काफी बाधा बनी रही। सोसाइटी द्वारा जारी किए कार्डधारकों की ही खाद वितरित की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
खाद के साथ किसानों को मजबूरन लगेज में यूरिया की एक नैनो यूरिया भी लेनी पड़ी। किसानों का कहना है कि कार्ड बनवाने के बाद ही खाद मिल पाई है। खाद के साथ लगेज लेना पड़ा है। केवल कार्डधारकों को कार्ड पर चार बोरी खाद लगेज के साथ दी गई है।
