{"_id":"61487ac38ebc3e1ef054fe71","slug":"firozabad-youth-dies-due-to-truck-collision-etah-news-agr5083179190","type":"story","status":"publish","title_hn":"ट्रक की टक्कर से फिरोजाबाद के युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ट्रक की टक्कर से फिरोजाबाद के युवक की मौत
विज्ञापन

एटा। थाना सकरौली क्षेत्र के गांव लालपुर स्थित एक कॉलेज के पास ट्रक की टक्कर से फिरोजाबाद के एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिजनों को खबर दी। सोमवार सुबह करीब नौ बजे गांव लालपुर के पास ट्रक की टक्कर से पंकज कुमार (25) पुत्र जोगेंद्रपाल सिंह निवासी गांव कायथा थाना नारखी जिला फिरोजाबाद की मौत हो गई।
हादसा तब हुआ जब युवक अपने किसी साथी से मिलने गांव लालपुर के पास ही स्थित पंचशील महाविद्यालय में आया था। सड़क किनारे पैदल जाते समय ट्रक ने रौंदते हुए कुचल दिया। एक किमी की दूरी पर स्थित जरानी चौकी को स्थानीय लोगों ने हादसे की खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सड़क से उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। युवक के पास मिले फोन नंबर पर परिजनों को हादसे की जानकारी दी। युवक के परिजनों ने बताया कि सुबह कॉलेज में किसी से मिलने की कहकर घर से आया था।
वहीं थाना पिलुआ क्षेत्र स्थित चौथा मील के पास रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार अमरपाल निवासी फरीदपुर गौसलपुर थाना कोतवाली देहात घायल हो गया। जबकि अन्य हादसों में यशपाल निवासी रामनगर थाना निधौली कलां, श्याम सुंदर निवासी भगीपुर और शीलादेवी पत्नी देशराज निवासी रामगढ़ी थाना जलेसर घायल हुए हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन

Trending Videos
हादसा तब हुआ जब युवक अपने किसी साथी से मिलने गांव लालपुर के पास ही स्थित पंचशील महाविद्यालय में आया था। सड़क किनारे पैदल जाते समय ट्रक ने रौंदते हुए कुचल दिया। एक किमी की दूरी पर स्थित जरानी चौकी को स्थानीय लोगों ने हादसे की खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सड़क से उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। युवक के पास मिले फोन नंबर पर परिजनों को हादसे की जानकारी दी। युवक के परिजनों ने बताया कि सुबह कॉलेज में किसी से मिलने की कहकर घर से आया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं थाना पिलुआ क्षेत्र स्थित चौथा मील के पास रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार अमरपाल निवासी फरीदपुर गौसलपुर थाना कोतवाली देहात घायल हो गया। जबकि अन्य हादसों में यशपाल निवासी रामनगर थाना निधौली कलां, श्याम सुंदर निवासी भगीपुर और शीलादेवी पत्नी देशराज निवासी रामगढ़ी थाना जलेसर घायल हुए हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।