{"_id":"69404b5983b9dcd0cf0655d5","slug":"four-road-accidents-occurred-in-dense-fog-six-people-including-a-woman-were-injured-etah-news-c-163-1-eta1001-143401-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: घने कोहरे में चार जगह हुए सड़क हादसे, महिला सहित छह घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: घने कोहरे में चार जगह हुए सड़क हादसे, महिला सहित छह घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Mon, 15 Dec 2025 11:24 PM IST
विज्ञापन
कासगंज मार्ग पर कोहरे के कारण डिवाइडर से टकराई कार। संवाद
विज्ञापन
एटा/जैथरा। घने कोहरे के कारण हाईवे व अन्य मार्गों पर चार जगह सड़क हादसे हो गए। इन दुर्घटनाओं में एक महिला सहित 6 लोग घायल हुए हैं। जैथरा, मलावन, कोतवाली देहात व मिरहची थाना क्षेत्र में हादसे हुए हैं। वहीं, रविवार को घना कोहरा पूरे दिन छाया रहा और धूप नहीं निकली।
कोहरे के कारण सोेमवार को जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इसकी वजह से सर्दी भी बढ़ गई और लोग घरों से नहीं निकले। जो लोग सुबह सड़क या उसके किनारे टहलने जाते हैं, कोहरा घना होने के कारण लोगों ने जाना उचित नहीं समझा। इसके अलावा सभी हाईवे और अन्य मार्गो पर वाहन रेंगते हुए चल रहे थे। यही कारण रहा कि मलावन थाना क्षेत्र में एनएच-34 पर गांव पुरांव के पास एक बाइक आगे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसे में युवक राजेंद्र सिंह घायल हो गया।
दूसरी घटना मिरहची थाना क्षेत्र के गांव अमृतपुर निवासी महाराज सिंह सोमवार सुबह साइकिल से किसी काम से जा रहे थे। गांव के पास ही अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वह घायल हो गए। कोतवाली देहात क्षेत्र में कासगंज रोड पर हिंदुस्तान यूनीलीवर के पास एक कार डिवाइडर से टकरा गई। इसकी वजह से उसमें सवार शशि, विक्रम और रामअवतार गंभीर रूप से घायल हो गए। जैथरा क्षेत्र में बालू भरे डंपर से बाइक टकरा गई।
इसमें बाइक सवार अरविंद निवासी मायाचक घायल हो गए। उन्हें सीएचसी से मेडिकल कॉलेज भेज गया। इनके साथी विनोद ने बताया कि मलावन बिजली प्लांट से अपने गांव जा रहे थे। इसके अलावा अन्य सड़क हादसों में अनुपम, नवनीत, श्रीराम, रितिक, राजेंद्र, बंशीलाल और जितेंद्र निवासी पीपल अड्डा घायल हुए हैं। सभी का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
5 दिन तक गहराएगा कोहरा, सावधानी बरतें
मौैसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिन तक कोहरा और अधिक पड़ेगा। इसकी वजह से सर्दी तो बढ़ेगी ही फसलों पर भी प्रभाव पड़ेगा। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसके सिंह ने बताया कि कोहरे से बचाव के लिए आलू की फसल में सल्फर का छिड़काव करें। इसके अलावा अन्य फसलों की हल्की सिंचाई करें ताकि कोहरे का प्रभाव न पड़े।
बच्चों और बुजुर्गों का रखें विशेष ख्याल
मेडिकल कॉलेज में सहायक प्राध्यापक बाल रोग डॉ. शिवम यादव ने बताया कि ठंड का मौसम पूरी तरह आ चुका है। तापमान में लगातार गिरावट के कारण सबसे अधिक प्रभाव नवजात शिशुओं और छोटे बच्चों पर पड़ रहा है। ठंड के मौसम में बच्चों में सर्दी-खांसी, बुखार, निमोनिया, सांस की बीमारी, डायरिया व त्वचा संबंधी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। समय रहते सावधानी और सही देखभाल से इन बीमारियों से बच्चों को सुरक्षित रखा जा सकता है।
जिला प्रशासन ने जारी की सलाह
जिलाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह ने सर्दी के मद्देनजर लोगों के लिए सलाह जारी की है। विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमानों पर निगरानी रखें। कोयले की अंगीठी, तेल के चूल्हे, हीटर, ब्लोअर, बाथरूम में गैस का गीजर आदि का उपयोग अत्यंत सावधानीपूर्वक करें। बंद कमरों में इन उपकरणों का प्रयोग करते समय पर्याप्त वेंटिलेशन बनाए रखना आवश्यक है। शरीर को सदैव सूखा रखें तथा गीले कपड़ों को तुरंत बदलें। शीतलहर से बचाव के लिए कई स्तर वाले गर्म वस्त्रों का प्रयोग करें। विशेष रूप से छोटे बच्चों, बुजुर्गों एवं बीमार व्यक्तियों की सुरक्षा पर जोर दें, यथासंभव घर के अंदर ही रखें। हाइपोथर्मिया के लक्षण होने पर तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लें। जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपने आसपास अकेले रहने वाले पड़ोसियों, विशेषकर बुजुर्गों एवं जरूरतमंदों की जानकारी रखने तथा आवश्यकता पड़ने पर उनकी सहायता करने का भी आह्वान किया है कि आपात स्थिति में नजदीकी पुलिस स्टेशन अथवा संबंधित विभाग से तुरंत संपर्क करें।
Trending Videos
कोहरे के कारण सोेमवार को जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इसकी वजह से सर्दी भी बढ़ गई और लोग घरों से नहीं निकले। जो लोग सुबह सड़क या उसके किनारे टहलने जाते हैं, कोहरा घना होने के कारण लोगों ने जाना उचित नहीं समझा। इसके अलावा सभी हाईवे और अन्य मार्गो पर वाहन रेंगते हुए चल रहे थे। यही कारण रहा कि मलावन थाना क्षेत्र में एनएच-34 पर गांव पुरांव के पास एक बाइक आगे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसे में युवक राजेंद्र सिंह घायल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी घटना मिरहची थाना क्षेत्र के गांव अमृतपुर निवासी महाराज सिंह सोमवार सुबह साइकिल से किसी काम से जा रहे थे। गांव के पास ही अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वह घायल हो गए। कोतवाली देहात क्षेत्र में कासगंज रोड पर हिंदुस्तान यूनीलीवर के पास एक कार डिवाइडर से टकरा गई। इसकी वजह से उसमें सवार शशि, विक्रम और रामअवतार गंभीर रूप से घायल हो गए। जैथरा क्षेत्र में बालू भरे डंपर से बाइक टकरा गई।
इसमें बाइक सवार अरविंद निवासी मायाचक घायल हो गए। उन्हें सीएचसी से मेडिकल कॉलेज भेज गया। इनके साथी विनोद ने बताया कि मलावन बिजली प्लांट से अपने गांव जा रहे थे। इसके अलावा अन्य सड़क हादसों में अनुपम, नवनीत, श्रीराम, रितिक, राजेंद्र, बंशीलाल और जितेंद्र निवासी पीपल अड्डा घायल हुए हैं। सभी का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
5 दिन तक गहराएगा कोहरा, सावधानी बरतें
मौैसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिन तक कोहरा और अधिक पड़ेगा। इसकी वजह से सर्दी तो बढ़ेगी ही फसलों पर भी प्रभाव पड़ेगा। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसके सिंह ने बताया कि कोहरे से बचाव के लिए आलू की फसल में सल्फर का छिड़काव करें। इसके अलावा अन्य फसलों की हल्की सिंचाई करें ताकि कोहरे का प्रभाव न पड़े।
बच्चों और बुजुर्गों का रखें विशेष ख्याल
मेडिकल कॉलेज में सहायक प्राध्यापक बाल रोग डॉ. शिवम यादव ने बताया कि ठंड का मौसम पूरी तरह आ चुका है। तापमान में लगातार गिरावट के कारण सबसे अधिक प्रभाव नवजात शिशुओं और छोटे बच्चों पर पड़ रहा है। ठंड के मौसम में बच्चों में सर्दी-खांसी, बुखार, निमोनिया, सांस की बीमारी, डायरिया व त्वचा संबंधी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। समय रहते सावधानी और सही देखभाल से इन बीमारियों से बच्चों को सुरक्षित रखा जा सकता है।
जिला प्रशासन ने जारी की सलाह
जिलाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह ने सर्दी के मद्देनजर लोगों के लिए सलाह जारी की है। विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमानों पर निगरानी रखें। कोयले की अंगीठी, तेल के चूल्हे, हीटर, ब्लोअर, बाथरूम में गैस का गीजर आदि का उपयोग अत्यंत सावधानीपूर्वक करें। बंद कमरों में इन उपकरणों का प्रयोग करते समय पर्याप्त वेंटिलेशन बनाए रखना आवश्यक है। शरीर को सदैव सूखा रखें तथा गीले कपड़ों को तुरंत बदलें। शीतलहर से बचाव के लिए कई स्तर वाले गर्म वस्त्रों का प्रयोग करें। विशेष रूप से छोटे बच्चों, बुजुर्गों एवं बीमार व्यक्तियों की सुरक्षा पर जोर दें, यथासंभव घर के अंदर ही रखें। हाइपोथर्मिया के लक्षण होने पर तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लें। जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपने आसपास अकेले रहने वाले पड़ोसियों, विशेषकर बुजुर्गों एवं जरूरतमंदों की जानकारी रखने तथा आवश्यकता पड़ने पर उनकी सहायता करने का भी आह्वान किया है कि आपात स्थिति में नजदीकी पुलिस स्टेशन अथवा संबंधित विभाग से तुरंत संपर्क करें।

कासगंज मार्ग पर कोहरे के कारण डिवाइडर से टकराई कार। संवाद
