{"_id":"69404cfcd44414f36e06f76e","slug":"gold-and-silver-jewellery-and-cash-stolen-from-a-locked-house-etah-news-c-163-1-eta1003-143394-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: बंद मकान से सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: बंद मकान से सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Mon, 15 Dec 2025 11:31 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अलीगंज। सर्दी बढ़ने के साथ ही चोरों की सक्रियता बढ़ गई है। क्षेत्र के गांव अगौनापुर से चोर एक बंद मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और बीस हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए।
क्षेत्र के गांव अगौनापुर निवासी डालचंद्र घर में अकेले रहते हैं। सर्दी बढ़ने पर कुछ दिन पहले वह मकान में ताला लगाकर अपनी बेटी के गांव पहरापुर चले गए। मकान बंद होने पर चोर 12 दिसंबर की रात को बंद मकान का ताला तोड़कर घुस गए। रात में सर्दी होने पर पड़ोसी मकान के अंदर सो रहे थे इसलिए किसी को चोरों की आहट सुनाई नहीं दी।
चोरों ने घर खंगालकर एक कमरे में रखा बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात और बीस हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। सुबह लोगों ने मकान का ताला टूटा देखा तो दंग रह गए। लोगों ने मामले की जानकारी डालचंद्र और पुलिस को दी। जानकारी पर गांव आकर डालचंद्र ने कोतवाली में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
क्षेत्र के गांव अगौनापुर निवासी डालचंद्र घर में अकेले रहते हैं। सर्दी बढ़ने पर कुछ दिन पहले वह मकान में ताला लगाकर अपनी बेटी के गांव पहरापुर चले गए। मकान बंद होने पर चोर 12 दिसंबर की रात को बंद मकान का ताला तोड़कर घुस गए। रात में सर्दी होने पर पड़ोसी मकान के अंदर सो रहे थे इसलिए किसी को चोरों की आहट सुनाई नहीं दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
चोरों ने घर खंगालकर एक कमरे में रखा बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात और बीस हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। सुबह लोगों ने मकान का ताला टूटा देखा तो दंग रह गए। लोगों ने मामले की जानकारी डालचंद्र और पुलिस को दी। जानकारी पर गांव आकर डालचंद्र ने कोतवाली में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है।
