सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Etah News ›   Goldsmith who bought stolen jewellery 18 times and accused of theft arrested

Etah News: 18 बार चोरी के गहने खरीदने वाला सुनार व चोरी के आरोपी पकड़े

संवाद न्यूज एजेंसी, एटा Updated Thu, 04 Dec 2025 11:33 PM IST
विज्ञापन
Goldsmith who bought stolen jewellery 18 times and accused of theft arrested
पुलिस की गिरफ्त में चोरी की आरोपी। संवाद
विज्ञापन
एटा। बेटे चोरी करते और मां चुपचाप एक सुनार के यहां गहने बेच देती। जब एक चोरी के मामले में पुलिस ने छानबीन की तो घटना का खुलासा हुआ। चोरी के 3 आरोपियों सहित गहने खरीदने वाले सुनार को गिरफ्तार किया गया है। इसने लगातार 18 बार आरोपियों से गहने खरीदे। यह जानते हुए भी कि सारा माल चोरी का है।
Trending Videos

अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडेय ने बताया कि शहर के मोहल्ला लालपुर निवासी लोकेंद्र के घर से 25 नवंबर को चोरी हो गई। पीड़ित ने कोतवाली नगर में अज्ञात के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने कोतवाली नगर के साथ ही स्वाट और सर्विलांस टीम को भी खुलासे के लिए लगा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

टीमों ने घटना के हर पहलू को बारीकी से देखते हुए एक महिला सहित 4 लोग 3 नवंबर की रात सैनिक पड़ाव मैदान से पकड़ लिए। इनके पास से एक तमंचा, 2 जिंदा कारतूस 315 बोर, 32700 रुपये, दो अंगूठी, एक मंगलसूत्र, 3 जोड़ी पायल और दो छल्ले बरामद किए गए हैं।
एएसपी के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 17 अक्तूबर को अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव कंचनपुर आसे- 2 उर्फ नगला टपुआ निवासी रुकमपाल सिंह, देवकीनंदन और सुरेश के घर से ताला तोड़कर गहने व नकदी चोरी की। 12 नवंबर को कस्बा व थाना जलेसर निवासी मानसिंह के घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर पत्नी के गहने व नकदी चोरी की।
पकड़े गए आरोपी गोविंदा व लव कुमार लालपुर के ही रहने वाले हैं। इन्होंने बताया कि अवागढ़ कस्बा के मोहल्ला खिड़की निवासी गोविंद गिरी और शहर के मोहल्ला जाटवपुरा निवासी चीना के साथ मिलकर बंद घरों की रेकी करते हैं। चोरी किए गए आभूषणों को आरोपी लव कुमार व गोविंदा की मां प्रेम नगर स्थित सुनार मानसिंह यादव को बेच देती है।
पकड़े गए आरोपी गोविंदा पर अलग-अलग थानों में 12, लव कुमार पर 7, महिला अभियुक्ता पर 3 और गोविंद गिरी के खिलाफ 12 प्राथमिकी दर्ज हैं।

पुलिस की गिरफ्त में चोरी की आरोपी। संवाद

पुलिस की गिरफ्त में चोरी की आरोपी। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed