{"_id":"6931cce884a9717d6f0c3220","slug":"goldsmith-who-bought-stolen-jewellery-18-times-and-accused-of-theft-arrested-etah-news-c-163-1-sagr1016-142896-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: 18 बार चोरी के गहने खरीदने वाला सुनार व चोरी के आरोपी पकड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: 18 बार चोरी के गहने खरीदने वाला सुनार व चोरी के आरोपी पकड़े
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Thu, 04 Dec 2025 11:33 PM IST
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में चोरी की आरोपी। संवाद
विज्ञापन
एटा। बेटे चोरी करते और मां चुपचाप एक सुनार के यहां गहने बेच देती। जब एक चोरी के मामले में पुलिस ने छानबीन की तो घटना का खुलासा हुआ। चोरी के 3 आरोपियों सहित गहने खरीदने वाले सुनार को गिरफ्तार किया गया है। इसने लगातार 18 बार आरोपियों से गहने खरीदे। यह जानते हुए भी कि सारा माल चोरी का है।
अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडेय ने बताया कि शहर के मोहल्ला लालपुर निवासी लोकेंद्र के घर से 25 नवंबर को चोरी हो गई। पीड़ित ने कोतवाली नगर में अज्ञात के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने कोतवाली नगर के साथ ही स्वाट और सर्विलांस टीम को भी खुलासे के लिए लगा दिया।
टीमों ने घटना के हर पहलू को बारीकी से देखते हुए एक महिला सहित 4 लोग 3 नवंबर की रात सैनिक पड़ाव मैदान से पकड़ लिए। इनके पास से एक तमंचा, 2 जिंदा कारतूस 315 बोर, 32700 रुपये, दो अंगूठी, एक मंगलसूत्र, 3 जोड़ी पायल और दो छल्ले बरामद किए गए हैं।
एएसपी के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 17 अक्तूबर को अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव कंचनपुर आसे- 2 उर्फ नगला टपुआ निवासी रुकमपाल सिंह, देवकीनंदन और सुरेश के घर से ताला तोड़कर गहने व नकदी चोरी की। 12 नवंबर को कस्बा व थाना जलेसर निवासी मानसिंह के घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर पत्नी के गहने व नकदी चोरी की।
पकड़े गए आरोपी गोविंदा व लव कुमार लालपुर के ही रहने वाले हैं। इन्होंने बताया कि अवागढ़ कस्बा के मोहल्ला खिड़की निवासी गोविंद गिरी और शहर के मोहल्ला जाटवपुरा निवासी चीना के साथ मिलकर बंद घरों की रेकी करते हैं। चोरी किए गए आभूषणों को आरोपी लव कुमार व गोविंदा की मां प्रेम नगर स्थित सुनार मानसिंह यादव को बेच देती है।
पकड़े गए आरोपी गोविंदा पर अलग-अलग थानों में 12, लव कुमार पर 7, महिला अभियुक्ता पर 3 और गोविंद गिरी के खिलाफ 12 प्राथमिकी दर्ज हैं।
Trending Videos
अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडेय ने बताया कि शहर के मोहल्ला लालपुर निवासी लोकेंद्र के घर से 25 नवंबर को चोरी हो गई। पीड़ित ने कोतवाली नगर में अज्ञात के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने कोतवाली नगर के साथ ही स्वाट और सर्विलांस टीम को भी खुलासे के लिए लगा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
टीमों ने घटना के हर पहलू को बारीकी से देखते हुए एक महिला सहित 4 लोग 3 नवंबर की रात सैनिक पड़ाव मैदान से पकड़ लिए। इनके पास से एक तमंचा, 2 जिंदा कारतूस 315 बोर, 32700 रुपये, दो अंगूठी, एक मंगलसूत्र, 3 जोड़ी पायल और दो छल्ले बरामद किए गए हैं।
एएसपी के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 17 अक्तूबर को अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव कंचनपुर आसे- 2 उर्फ नगला टपुआ निवासी रुकमपाल सिंह, देवकीनंदन और सुरेश के घर से ताला तोड़कर गहने व नकदी चोरी की। 12 नवंबर को कस्बा व थाना जलेसर निवासी मानसिंह के घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर पत्नी के गहने व नकदी चोरी की।
पकड़े गए आरोपी गोविंदा व लव कुमार लालपुर के ही रहने वाले हैं। इन्होंने बताया कि अवागढ़ कस्बा के मोहल्ला खिड़की निवासी गोविंद गिरी और शहर के मोहल्ला जाटवपुरा निवासी चीना के साथ मिलकर बंद घरों की रेकी करते हैं। चोरी किए गए आभूषणों को आरोपी लव कुमार व गोविंदा की मां प्रेम नगर स्थित सुनार मानसिंह यादव को बेच देती है।
पकड़े गए आरोपी गोविंदा पर अलग-अलग थानों में 12, लव कुमार पर 7, महिला अभियुक्ता पर 3 और गोविंद गिरी के खिलाफ 12 प्राथमिकी दर्ज हैं।

पुलिस की गिरफ्त में चोरी की आरोपी। संवाद