{"_id":"69385df0ef0e9f1f170500f7","slug":"hamid-murder-case-after-the-revelation-brother-said-there-are-still-more-cards-left-etah-news-c-163-1-eta1001-143133-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"हामिद हत्याकांड : खुलासे के बाद बोला भाई... अभी और भी पत्ते बाकी हैं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हामिद हत्याकांड : खुलासे के बाद बोला भाई... अभी और भी पत्ते बाकी हैं
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Tue, 09 Dec 2025 11:05 PM IST
विज्ञापन
घटना के खुलासे के बाद जीआरपी थाना पहुंचे मृतक के भाई व अन्य लोग। स्रोत वीडियोग्रेव
विज्ञापन
एटा। शहर के बहुचर्चित हामिद हत्याकांड के खुलासे से परिजन संतुष्ट हैं। मंगलवार को जीआरपी थाने पहुंचकर पुलिस टीम की सराहना की। इस दौरान मृतक के भाई ने कहा कि अभी और भी कई लोग आरोपी के रूप में सामने आएंगे। पुलिस के खुलासे से संतुष्ट हैं मगर अभी पत्ते खुलना बाकी हैं।
शहर के मोहल्ला मारहरा दरवाजा निवासी सभासद कफील अहमद के भाई हामिद अली उर्फ पप्पू हत्याकांड का जीआरपी ने सोमवार को खुलासा कर दिया। मंगलवार को अमर उजाला समाचार पत्र में खबर पढ़ते ही परिजन जीआरपी थाने पहुंचे। मृतक के छोटे भाई हाजी मुज्जमिल अली ने थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार से मुलाकात कर संतुष्टि जताई। कहा कि जो वास्तविक आरोपी हों उनको ही पकड़ें, किसी निर्दोष को न फंसाया जाए।
थाना प्रभारी को समय देने व हर प्रकार से सहयोग करने के लिए हम लोग तैयार हैं। एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है और मुख्य आरोपी खालिद को भी जल्द ही पकड़ा जाए। वह शातिर कातिल है और तीन वर्ष पूर्व भी जेल जा चुका है। कहा कि अभी और भी पत्ते खुलना बाकी हैं। जो भी आरोपी शेष हैं जल्द ही उनके चेहरे भी शहर के लोग देखेंगे।
बता दें कि रेलवे स्टेशन के गुड्स प्लेटफॉर्म पर 8 नवंबर को हामिद अली की हत्या गोली मारकर की गई थी। सोमवार को खुलासे में जीआरपी ने बताया कि कफील अहमद के साले खालिद निवासी सुंदरनगरी दिल्ली की हामिद से कहासुनी हुई थी।
इसका कारण था कि हामिद ने कफील की बेटी का निकाह जयपुर में कराया था जबकि खालिद उसका रिश्ता कहीं और करना चाहता था। इस वजह से शादी के बाद भी इनके बीच विवाद हुआ था। खालिद ने अपने साथी गजानंद पिप्पल उर्फ संजय निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली के साथ मिलकर 8 नवंबर को हामिद अली की हत्या कर दी।
Trending Videos
शहर के मोहल्ला मारहरा दरवाजा निवासी सभासद कफील अहमद के भाई हामिद अली उर्फ पप्पू हत्याकांड का जीआरपी ने सोमवार को खुलासा कर दिया। मंगलवार को अमर उजाला समाचार पत्र में खबर पढ़ते ही परिजन जीआरपी थाने पहुंचे। मृतक के छोटे भाई हाजी मुज्जमिल अली ने थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार से मुलाकात कर संतुष्टि जताई। कहा कि जो वास्तविक आरोपी हों उनको ही पकड़ें, किसी निर्दोष को न फंसाया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना प्रभारी को समय देने व हर प्रकार से सहयोग करने के लिए हम लोग तैयार हैं। एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है और मुख्य आरोपी खालिद को भी जल्द ही पकड़ा जाए। वह शातिर कातिल है और तीन वर्ष पूर्व भी जेल जा चुका है। कहा कि अभी और भी पत्ते खुलना बाकी हैं। जो भी आरोपी शेष हैं जल्द ही उनके चेहरे भी शहर के लोग देखेंगे।
बता दें कि रेलवे स्टेशन के गुड्स प्लेटफॉर्म पर 8 नवंबर को हामिद अली की हत्या गोली मारकर की गई थी। सोमवार को खुलासे में जीआरपी ने बताया कि कफील अहमद के साले खालिद निवासी सुंदरनगरी दिल्ली की हामिद से कहासुनी हुई थी।
इसका कारण था कि हामिद ने कफील की बेटी का निकाह जयपुर में कराया था जबकि खालिद उसका रिश्ता कहीं और करना चाहता था। इस वजह से शादी के बाद भी इनके बीच विवाद हुआ था। खालिद ने अपने साथी गजानंद पिप्पल उर्फ संजय निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली के साथ मिलकर 8 नवंबर को हामिद अली की हत्या कर दी।
