{"_id":"69386126e9bd7782430c2673","slug":"hungry-all-day-long-managed-with-salty-biscuits-etah-news-c-163-1-eta1004-143116-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: दिन भर रहे भूखे, नमकीन बिस्कुट से चलाया काम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: दिन भर रहे भूखे, नमकीन बिस्कुट से चलाया काम
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Tue, 09 Dec 2025 11:19 PM IST
विज्ञापन
सांसद खेलकूद स्पर्धा में खो-खो खेलते खिलाड़ी। संवाद
विज्ञापन
एटा। सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन मंगलवार को शहर के स्टेडियम में किया गया। फुटबॉल और खो-खो प्रतियोगिताओं का आयोजन देर शाम तक चला। इस दौरान खिलाड़ियों को भोजन ही नहीं दिया गया। उन्हें नमकीन-बिस्कुट से ही काम चलाना पड़ा।
जीटी रोड स्थित पंडित गोविंद वल्लभ पंत स्टेडियम में मंगलवार को सुबह 9ः30 बजे से ही खिलाड़ी पहुंचने लगे। सुबह 11 बजे फुटबॉल और खो-खो की प्रतियोगिताएं शुरू की गईं। दोपहर करीब 2 बजे तक खिलाड़ियों को कुछ भी खाने के लिए नहीं दिया गया।
इसके बाद नमकीन और बिस्कुट दिए गए लेकिन इससे खिलाड़ियों की भूख शांत नहीं हुई। मजबूरन कुछ खिलाड़ी स्टेडियम के बाहर लगे चाट-पकौड़ी की ठेल पर चाट खाने चले गए। वहीं अधिकांश खिलाड़ियों को भूखे रहकर ही प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना पड़ा।
Trending Videos
जीटी रोड स्थित पंडित गोविंद वल्लभ पंत स्टेडियम में मंगलवार को सुबह 9ः30 बजे से ही खिलाड़ी पहुंचने लगे। सुबह 11 बजे फुटबॉल और खो-खो की प्रतियोगिताएं शुरू की गईं। दोपहर करीब 2 बजे तक खिलाड़ियों को कुछ भी खाने के लिए नहीं दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद नमकीन और बिस्कुट दिए गए लेकिन इससे खिलाड़ियों की भूख शांत नहीं हुई। मजबूरन कुछ खिलाड़ी स्टेडियम के बाहर लगे चाट-पकौड़ी की ठेल पर चाट खाने चले गए। वहीं अधिकांश खिलाड़ियों को भूखे रहकर ही प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना पड़ा।

सांसद खेलकूद स्पर्धा में खो-खो खेलते खिलाड़ी। संवाद
