{"_id":"69404cea2cc7e20e2002da25","slug":"jyoti-first-in-running-anjali-first-in-yoga-etah-news-c-163-1-eta1004-143406-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: दौड़ में ज्योति, योगासन में अंजलि प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: दौड़ में ज्योति, योगासन में अंजलि प्रथम
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Mon, 15 Dec 2025 11:31 PM IST
विज्ञापन
स्टेडियम में सांसद खेलकूद स्पर्धा के दौरान दौड़ में प्रतिभाग करते खिलाड़ी। संवाद
विज्ञापन
एटा। शहर के स्टेडियम में सांसद खेलकूद स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को योगासन और एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं कराई गईं। दौड़ में ज्योति और योगासन में अंजलि ने पहला स्थान हासिल किया।
शुभारंभ सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र, भाजपा के जिला मंत्री कौशलेंद्र राठौर, जिला उपाध्यक्ष सतीश वर्मा, क्षेत्रीय संयोजक गौरी शंकर ने किया। उप क्रीड़ाधिकारी पूजा भट्ट ने मुख्य अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया। प्रतियोगिता में कुल 450 बालक एवं 350 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। 400 मीटर दौड़ में सीनियर बालिका वर्ग में ज्योति, जूनियर में कुंती और सब जूनियर में याचना ने पहला स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालक वर्ग में आदिल खान, जूनियर में नवीन, सब जूनियर में मयंक यादव प्रथम रहे। 100 मीटर दौड़ सीनियर बालिका वर्ग में प्रियांशी, जूनियर में खुशबू और सब जूनियर में पूनम पहले स्थान पर रहीं।
सीनियर बालक वर्ग में दुष्यंत प्रताप, जूनियर में मुकेश कुमार और सब जूनियर में दीपेंद्र प्रथम रहे। 200 मीटर दौड़ सीनियर बालिका वर्ग में प्रियांशी, जूनियर में कुंती और सब जूनियर में पूनम ने पहला स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालक वर्ग में दुष्यंत प्रताप, जूनियर में मुकेश कुमार और सब जूनियर में सौरभ ने पहला स्थान हासिल किया। 1500 मीटर सीनियर बालिका वर्ग में ज्योति, जूनियर में कुंती ने पहला स्थान हासिल किया। सीनियर बालक वर्ग में विजय कुमार, जूनियर में नवीन अव्वल रहे। 800 मीटर सब जूनियर बालक वर्ग में अभिषेक राजपूत, बालिका वर्ग में याचना सबसे तेज दौड़ीं।
लंबी कूद में सीनियर बालिका वर्ग में ज्योति, जूनियर में खुशबू और सब जूनियर में रौनक ने पहला स्थान हासिल किया। सीनियर बालक वर्ग में नितिन यादव, जूनियर में हिम्मत, सबजूनियर में शिव नारायण ने पहला स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका विशांत कुल श्रेष्ठ, प्रभात ललित नोक्स, प्रवेंद्र सिंह यादव, शुभम कुमार, मनीष प्रभाकर, अनिल, चंद्र कला भारती, पूनम मिश्रा, शैलेष मिश्रा, नितेश कुमार ने निभाई।
Trending Videos
शुभारंभ सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र, भाजपा के जिला मंत्री कौशलेंद्र राठौर, जिला उपाध्यक्ष सतीश वर्मा, क्षेत्रीय संयोजक गौरी शंकर ने किया। उप क्रीड़ाधिकारी पूजा भट्ट ने मुख्य अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया। प्रतियोगिता में कुल 450 बालक एवं 350 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। 400 मीटर दौड़ में सीनियर बालिका वर्ग में ज्योति, जूनियर में कुंती और सब जूनियर में याचना ने पहला स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालक वर्ग में आदिल खान, जूनियर में नवीन, सब जूनियर में मयंक यादव प्रथम रहे। 100 मीटर दौड़ सीनियर बालिका वर्ग में प्रियांशी, जूनियर में खुशबू और सब जूनियर में पूनम पहले स्थान पर रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीनियर बालक वर्ग में दुष्यंत प्रताप, जूनियर में मुकेश कुमार और सब जूनियर में दीपेंद्र प्रथम रहे। 200 मीटर दौड़ सीनियर बालिका वर्ग में प्रियांशी, जूनियर में कुंती और सब जूनियर में पूनम ने पहला स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालक वर्ग में दुष्यंत प्रताप, जूनियर में मुकेश कुमार और सब जूनियर में सौरभ ने पहला स्थान हासिल किया। 1500 मीटर सीनियर बालिका वर्ग में ज्योति, जूनियर में कुंती ने पहला स्थान हासिल किया। सीनियर बालक वर्ग में विजय कुमार, जूनियर में नवीन अव्वल रहे। 800 मीटर सब जूनियर बालक वर्ग में अभिषेक राजपूत, बालिका वर्ग में याचना सबसे तेज दौड़ीं।
लंबी कूद में सीनियर बालिका वर्ग में ज्योति, जूनियर में खुशबू और सब जूनियर में रौनक ने पहला स्थान हासिल किया। सीनियर बालक वर्ग में नितिन यादव, जूनियर में हिम्मत, सबजूनियर में शिव नारायण ने पहला स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका विशांत कुल श्रेष्ठ, प्रभात ललित नोक्स, प्रवेंद्र सिंह यादव, शुभम कुमार, मनीष प्रभाकर, अनिल, चंद्र कला भारती, पूनम मिश्रा, शैलेष मिश्रा, नितेश कुमार ने निभाई।

स्टेडियम में सांसद खेलकूद स्पर्धा के दौरान दौड़ में प्रतिभाग करते खिलाड़ी। संवाद
