{"_id":"6939b50d216748ef580a7dc0","slug":"nephew-on-his-way-to-in-laws-house-dies-in-road-accident-uncle-injured-etah-news-c-163-1-sagr1016-143161-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: ससुराल जा रहे भांजे की सड़क हादसे में मौत, मामा घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: ससुराल जा रहे भांजे की सड़क हादसे में मौत, मामा घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Wed, 10 Dec 2025 11:29 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। जिला फिरोजाबाद के गांव नगला बीच निवासी एक व्यक्ति कस्बा व थाना सकीट में मामा के साथ अपनी ससुराल जा रहा था। रास्ते में गांव बीगौर स्थित नवोदय विद्यालय के पास भैंस से बाइक की टक्कर हो गई। दुर्घटना में भांजे की मौत हो गई और मामा घायल है।
कस्बा व थाना सकीट मोहल्ला सराय निवासी अब्दुल करीम ने बताया कि दामाद रईसुद्दीन (42) निवासी नगला बीच थाना रजावली जिला फिरोजाबाद बुधवार को किसी काम से घर आ रहे थे। बाइक पर साथ में इनके मामा शौकत अली भी बैठे हुए थे। रास्ते में एटा-सकीट मार्ग पर थाना रिजोर के गांव बीगौर स्थित नवोदय विद्यालय के पास सामने से अचानक भैंस आ गई। इसकी वजह से बाइक अनियंत्रित होकर भैंस से टकरा गई। हादसे में मामा-भांजे दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों व राहगीरों ने पुलिस व परिजन को सूचना देते हुए घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पहुंचाया। यहां चिकित्सक ने रईसुद्दीन को मृत घोषित कर दिया और शौकत अली का इलाज चल रहा है। जानकारी मिलते ही परिजन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी आए और शव को बिना पोस्टमार्टम कराए अपने साथ ले गए।
Trending Videos
कस्बा व थाना सकीट मोहल्ला सराय निवासी अब्दुल करीम ने बताया कि दामाद रईसुद्दीन (42) निवासी नगला बीच थाना रजावली जिला फिरोजाबाद बुधवार को किसी काम से घर आ रहे थे। बाइक पर साथ में इनके मामा शौकत अली भी बैठे हुए थे। रास्ते में एटा-सकीट मार्ग पर थाना रिजोर के गांव बीगौर स्थित नवोदय विद्यालय के पास सामने से अचानक भैंस आ गई। इसकी वजह से बाइक अनियंत्रित होकर भैंस से टकरा गई। हादसे में मामा-भांजे दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों व राहगीरों ने पुलिस व परिजन को सूचना देते हुए घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पहुंचाया। यहां चिकित्सक ने रईसुद्दीन को मृत घोषित कर दिया और शौकत अली का इलाज चल रहा है। जानकारी मिलते ही परिजन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी आए और शव को बिना पोस्टमार्टम कराए अपने साथ ले गए।
