{"_id":"69405146b32a97ceec07e56d","slug":"notices-served-to-six-absent-sanitation-workers-etah-news-c-163-1-eta1002-143398-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: अनुपस्थित छह सफाईकर्मियों को थमाए नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: अनुपस्थित छह सफाईकर्मियों को थमाए नोटिस
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Mon, 15 Dec 2025 11:49 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। ग्राम पंचायत बारथर के मजरा नगला केवल में तैनात सफाई कर्मचारियों की लापरवाही सामने आने पर डीपीआरओ ने कड़ा रुख अपनाया है। ग्राम प्रधान की मांग पर यहां 15 सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन निरीक्षण के दौरान छह कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
मंडलायुक्त के आवागमन से पूर्व ग्राम पंचायत बारथर प्रधान की मांग पर साफ-सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए टीम लगाई गई थी। प्रधान, सचिव व ब्लॉक समन्वयक के माध्यम से शिकायत की गई कि ड्यूटी पर लगाए गए कुछ सफाई कर्मचारी अनुपस्थित हैं जिससे सफाई प्रभावित हो रही है।
शिकायत का संज्ञान लेते हुए डीपीआरओ ने जांच कराई जिसमें छह सफाई कर्मचारियों की अनुपस्थिति की पुष्टि हुई। डीपीआरओ मोहम्मद राशिद ने बताया कि साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखना प्राथमिकता है। लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने बताया कि लगातार अनुपस्थित चल रहे कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। अनुपस्थित सफाई कर्मचारी अनीता देवी, सुलेखा शर्मा, विजयपाल, सीमा, ममता और अमित कुमार को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। सभी को तीन दिन के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
निर्धारित समयावधि में संतोषजनक जवाब न मिलने की स्थिति में संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया है कि इसमें कर्मचारी स्वयं जिम्मेदार होंगे।
Trending Videos
मंडलायुक्त के आवागमन से पूर्व ग्राम पंचायत बारथर प्रधान की मांग पर साफ-सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए टीम लगाई गई थी। प्रधान, सचिव व ब्लॉक समन्वयक के माध्यम से शिकायत की गई कि ड्यूटी पर लगाए गए कुछ सफाई कर्मचारी अनुपस्थित हैं जिससे सफाई प्रभावित हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायत का संज्ञान लेते हुए डीपीआरओ ने जांच कराई जिसमें छह सफाई कर्मचारियों की अनुपस्थिति की पुष्टि हुई। डीपीआरओ मोहम्मद राशिद ने बताया कि साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखना प्राथमिकता है। लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने बताया कि लगातार अनुपस्थित चल रहे कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। अनुपस्थित सफाई कर्मचारी अनीता देवी, सुलेखा शर्मा, विजयपाल, सीमा, ममता और अमित कुमार को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। सभी को तीन दिन के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
निर्धारित समयावधि में संतोषजनक जवाब न मिलने की स्थिति में संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया है कि इसमें कर्मचारी स्वयं जिम्मेदार होंगे।
