{"_id":"6955690caf79b970200ad83b","slug":"police-is-alertdo-not-try-to-disturb-law-and-order-or-spoil-the-atmosphere-etah-news-c-163-1-eta1001-144208-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: पुलिस चौकन्नी है...कानून व्यवस्था बिगाड़ने या माहौल खराब करने की कोशिश न करें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: पुलिस चौकन्नी है...कानून व्यवस्था बिगाड़ने या माहौल खराब करने की कोशिश न करें
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Wed, 31 Dec 2025 11:48 PM IST
विज्ञापन
रोडवेज बस स्टैंड पर डॉग स्क्वाड के साथ चेकिंग करते एएसपी श्वेताभ पांडेय। संवाद
विज्ञापन
एटा। नए साल को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से मनवाने के उद्देश्य से बुधवार को पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर रही। अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाकर पैदल गश्त किया गया। एएसपी ने कहा कि नव वर्ष पर कानून व्यवस्था भंग करने या माहौल खराब करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नववर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, प्रतिष्ठित संस्थानों और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर डॉग स्क्वैड के माध्यम से गहन जांच की। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी ली गई। सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता करने के लिए सार्वजनिक एवं संवेदनशील स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की भी बारीकी से जांच की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडेय ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर अफवाह, भ्रामक या झूठी सूचनाएं फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही आमजन से अपील की कि किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहें, पुलिस को सहयोग करें और आपसी सौहार्द बनाए रखते हुए नववर्ष का स्वागत करें।
अभियान में सीओ सिटी राजेश सिंह, डॉग स्क्वैड और भारी पुलिस बल मौजूद रहा। इसके साथ ही अलीगंज, मलावन, सकीट, जैथरा, अवागढ़, जलेसर, मारहरा, मिरहची, राजा का रामपुर, निधौली कलां, नयागांव, जसरथपुर, रिजोर, सकरौली सहित सभी थाना क्षेत्रों में भी पुलिस ने पैदल मार्च किया। इस दौरान लोगों से शांति के साथ नववर्ष मनाने की अपील की गई।
Trending Videos
नववर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, प्रतिष्ठित संस्थानों और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर डॉग स्क्वैड के माध्यम से गहन जांच की। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी ली गई। सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता करने के लिए सार्वजनिक एवं संवेदनशील स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की भी बारीकी से जांच की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडेय ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर अफवाह, भ्रामक या झूठी सूचनाएं फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही आमजन से अपील की कि किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहें, पुलिस को सहयोग करें और आपसी सौहार्द बनाए रखते हुए नववर्ष का स्वागत करें।
अभियान में सीओ सिटी राजेश सिंह, डॉग स्क्वैड और भारी पुलिस बल मौजूद रहा। इसके साथ ही अलीगंज, मलावन, सकीट, जैथरा, अवागढ़, जलेसर, मारहरा, मिरहची, राजा का रामपुर, निधौली कलां, नयागांव, जसरथपुर, रिजोर, सकरौली सहित सभी थाना क्षेत्रों में भी पुलिस ने पैदल मार्च किया। इस दौरान लोगों से शांति के साथ नववर्ष मनाने की अपील की गई।
