{"_id":"6956587c979d2e826a075a78","slug":"prabuddh-singh-takes-charge-as-registrar-of-raja-mahendra-pratap-singh-university-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"RMPSU: यूनिवर्सिटी को मिला नियमित रजिस्ट्रार, प्रबुद्ध सिंह ने लिया चार्ज, यह बताईं प्राथमिकताएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
RMPSU: यूनिवर्सिटी को मिला नियमित रजिस्ट्रार, प्रबुद्ध सिंह ने लिया चार्ज, यह बताईं प्राथमिकताएं
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 01 Jan 2026 04:51 PM IST
विज्ञापन
सार
नए रजिस्ट्रार प्रबुद्ध सिंह 2015 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं। वह कौशांबी में एडीएम न्यायिक रहे। उन्होंने राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में बतौर कुलसचिव चार्ज लिया।
नवागत रजिस्ट्रार प्रबुद्ध सिंह को बुके देकर बधाई देते वीसी प्रो एनबी सिंह
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (आरएमपीएसयू) के नए रजिस्ट्रार प्रबुद्ध सिंह ने आज कैंपस पहुंचकर वीसी प्रोफेसर एनबी सिंह की उपस्थिति में चार्ज लिया। यहां से पहले वह कौशांबी में एडीएम न्यायिक रहे।
Trending Videos
नवागत रजिस्ट्रार प्रबुद्ध सिंह ने अमर उजाला डिजिटल से हुई बातचीत में कहा कि बच्चों को सतत गुणवत्ता वाली शिक्षा के लिए कार्य करना प्राथमिकता रहेगी। यूनिवर्सिटी का संचालन नियमानुसार अच्छी तरह से हो और उसका यूपी में नाम हो। उन्होंने बताया कि वह 2015 बैच के पीसीएस अधिकारी हूं। पहले कौशांबी में बतौर प्रशासनिक अधिकारी काम किया। अब यूनिवर्सिटी में प्रशासनिक कार्य करना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां रजिस्ट्रार रहे वीके सिंह का तबादला देवरिया के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी पद पर हो गया है। 31 दिसंबर को उन्हें विदाई दी गई। महेश कुमार के जाने के बाद अब यूनिवर्सिटी को प्रबुद्ध सिंह के रूप में नियमित रजिस्ट्रार मिल गया है।
