{"_id":"58d168a04f1c1b8a591a107e","slug":"police-launched-anti-romeo-campaign","type":"story","status":"publish","title_hn":"पुलिस ने शुरू किया एंटी रोमियो अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पुलिस ने शुरू किया एंटी रोमियो अभियान
amar ujala
Updated Wed, 22 Mar 2017 04:07 PM IST
विज्ञापन
एंटी रोमियो अभियान के दौरान गश्त करती पुलिस
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
Trending Videos
योगी सरकार के निर्देश के बाद पुलिस ने एंटी रोमियो अभियान की मंगलवार को शुरूआत कर दी। गली मोहल्लों की चेकिंग की गई। कोचिंग संचालकों को भी दिशा निर्देश दिए गए।
सीओ शैलेंद्र लाल के नेतृत्व में पुलिस ने कासगंज, सोरों, ढोलना थानों की पुलिस को बुलाकर नगर की गलियों एवं मोहल्लों में चेकिंग कराई। पुलिसवाले गली बोहरान, जौरा भौरा गली, पुरानी सब्जी मंडी सहित कई बस्तियों में पहुंचे। वहीं कोचिंग संचालकों को मोबाइल नंबर भी दिए। ताकि छात्राओं के साथ होने वाली किसी भी प्रकार की अभद्रता आदि की शिकायत तत्काल की जा सके। सीओ ने कहा कि कोचिंग संचालक इस तरह के मामले की शिकायत पुलिस से कर सकें। उन्होंने बताया कि एक दल का गठन भी कर दिया गया है, जो लगातार मजनुओं पर नजर रखेगा। बालिकाओं के कॉलेजों के आसपास भी सुरक्षा कड़ी की जाएगी। बताया कि सटटा कारोबारियों के खिलाफ भी पुलिस शीघ्र कार्रवाई करेगी। सट्टे में संलिप्त लोगों के खिलाफ गैंगस्टर लगेगा।
सीओ शैलेंद्र लाल के नेतृत्व में पुलिस ने कासगंज, सोरों, ढोलना थानों की पुलिस को बुलाकर नगर की गलियों एवं मोहल्लों में चेकिंग कराई। पुलिसवाले गली बोहरान, जौरा भौरा गली, पुरानी सब्जी मंडी सहित कई बस्तियों में पहुंचे। वहीं कोचिंग संचालकों को मोबाइल नंबर भी दिए। ताकि छात्राओं के साथ होने वाली किसी भी प्रकार की अभद्रता आदि की शिकायत तत्काल की जा सके। सीओ ने कहा कि कोचिंग संचालक इस तरह के मामले की शिकायत पुलिस से कर सकें। उन्होंने बताया कि एक दल का गठन भी कर दिया गया है, जो लगातार मजनुओं पर नजर रखेगा। बालिकाओं के कॉलेजों के आसपास भी सुरक्षा कड़ी की जाएगी। बताया कि सटटा कारोबारियों के खिलाफ भी पुलिस शीघ्र कार्रवाई करेगी। सट्टे में संलिप्त लोगों के खिलाफ गैंगस्टर लगेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन