{"_id":"691f59bfff6c415674087560","slug":"tehsildar-caught-loader-and-tractor-trolley-while-mining-etah-news-c-163-1-eta1003-142253-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: तहसीलदार ने खनन करते हुए लोडर और ट्रैक्टर-ट्राॅली पकड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: तहसीलदार ने खनन करते हुए लोडर और ट्रैक्टर-ट्राॅली पकड़े
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Thu, 20 Nov 2025 11:41 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जलेसर। तहसीलदार संदीप सिंह की 36 घंटे में दूसरी कार्रवाई से खनन करने वालों में खलबली मच गई है। हसायन रोड पर बृहस्पतिवार को तड़के कार्रवाई कर तहसीलदार ने एक लोडर और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की है। इससे पहले मंगलवार की रात को सकरौली थाना क्षेत्र के गांव नगला गड़रिया में कार्रवाई कर एक बुलडोजर और एक डंपर को जब्त किया था।
क्षेत्र में एक वर्ष से अवैध खनन का काम हो रहा है, शिकायत के बाद भी अवैध खनन पर अंकुश नहीं लग सका है। तीन माह पहले के डीएम के निर्देश पर एसडीएम भावना विमल ने लगातार कई दिन कार्रवाई कर कई वाहन जब्त किए थे। प्रशासन की कार्रवाई में खनन करने वाले किसी व्यक्ति के न पकड़े जाने पर कार्रवाई बेअसर रहती है।
तहसीलदार संदीप सिंह ने नायब तहसीलदार शाश्वत अग्रवाल और पुलिस टीम के साथ बृहस्पतिवार को तड़के हसायन रोड स्थित रमपुरा गांव के जंगल में हो रहे खनन पर छापा मारा। टीम के पहुंचते ही खनन करने वाले वाहन छोड़कर भाग गए। मंगलवार की रात के बाद बृहस्पतिवार को तड़के हुई कार्रवाई से खनन करने वालों में खलबली है। मौके से जब्त किए गए दोनों वाहन पुलिस के सुपर्द कर कार्रवाई के लिए एआरटीओ और खनन विभाग से कहा गया है।
Trending Videos
क्षेत्र में एक वर्ष से अवैध खनन का काम हो रहा है, शिकायत के बाद भी अवैध खनन पर अंकुश नहीं लग सका है। तीन माह पहले के डीएम के निर्देश पर एसडीएम भावना विमल ने लगातार कई दिन कार्रवाई कर कई वाहन जब्त किए थे। प्रशासन की कार्रवाई में खनन करने वाले किसी व्यक्ति के न पकड़े जाने पर कार्रवाई बेअसर रहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
तहसीलदार संदीप सिंह ने नायब तहसीलदार शाश्वत अग्रवाल और पुलिस टीम के साथ बृहस्पतिवार को तड़के हसायन रोड स्थित रमपुरा गांव के जंगल में हो रहे खनन पर छापा मारा। टीम के पहुंचते ही खनन करने वाले वाहन छोड़कर भाग गए। मंगलवार की रात के बाद बृहस्पतिवार को तड़के हुई कार्रवाई से खनन करने वालों में खलबली है। मौके से जब्त किए गए दोनों वाहन पुलिस के सुपर्द कर कार्रवाई के लिए एआरटीओ और खनन विभाग से कहा गया है।