{"_id":"691f58d84123d5555a096ef8","slug":"bike-catches-fire-after-collision-with-bus-youth-injured-etah-news-c-163-1-eta1003-142247-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: बस की टक्कर से बाइक में आग लगी, युवक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: बस की टक्कर से बाइक में आग लगी, युवक घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Thu, 20 Nov 2025 11:37 PM IST
विज्ञापन
जैथरा थाना क्षेत्र में गांव अंगरैया के पास जलती बाइक। स्रोत वीडियोग्रेव
विज्ञापन
जैथरा। अलीगंज रोड पर अंगरैया गांव पर बस की टक्कर से बाइक में आग लग गई। बस में फंसने पर बाइक 500 मीटर तक सड़क पर रगड़ती रही। रगड़ने से उठी चिंगारी से बाइक में आग लग गई।
हादसे में कस्बे के मोहल्ला बढि़यान निवासी लविश गुप्ता घायल हुआ है जो वीडियोग्राफी का काम करता है। क्षेत्र के गांव कोल्हापुर में हल्दी की रस्म की वीडियोग्राफी करके वह बाइक से घर लौट रहा था। अंगरैया गांव पर निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के सामने बस की चपेट में आ गया। बाइक से उठती आग की लपटों को देख सड़क पर यातायात बंद हो गया।
आग की लपटों को देख भागकर पहुंचे लोगों ने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन बाइक के जलने के बाद ही आग शांत हुई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने चालक सहित बस को कब्जे में ले लिया है। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज भेजा है।
Trending Videos
हादसे में कस्बे के मोहल्ला बढि़यान निवासी लविश गुप्ता घायल हुआ है जो वीडियोग्राफी का काम करता है। क्षेत्र के गांव कोल्हापुर में हल्दी की रस्म की वीडियोग्राफी करके वह बाइक से घर लौट रहा था। अंगरैया गांव पर निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के सामने बस की चपेट में आ गया। बाइक से उठती आग की लपटों को देख सड़क पर यातायात बंद हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आग की लपटों को देख भागकर पहुंचे लोगों ने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन बाइक के जलने के बाद ही आग शांत हुई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने चालक सहित बस को कब्जे में ले लिया है। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज भेजा है।