{"_id":"691f5887e92c683bfd058027","slug":"leakage-from-pipelines-laid-under-the-har-ghar-jal-yojana-etah-news-c-163-1-eta1002-142231-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: हर घर जल योजना के तहत डली पाइप लाइनों से रिसाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: हर घर जल योजना के तहत डली पाइप लाइनों से रिसाव
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Thu, 20 Nov 2025 11:35 PM IST
विज्ञापन
शहर के मोहल्ला गजराजपुरी में पाइप लाइन से बहना पीने का पानी गली में भरा पानी। स्रोत पाठक
विज्ञापन
एटा। हर घर जल हर घर नल योजना के तहत शीतलपुर ब्लॉक के बरौली पंचायत के गांव कुनैठा में पाइप लाइन डाली गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि पाइप लाइन डालने से पूर्व सड़कों को खोदकर डाल दिया गया था। इसके बाद निर्माण को अभी कुछ समय ही हुआ है और पाइप लाइन टूट चुकी है। इसकी वजह से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है। इसके कारण सीसी मार्ग कमजोर हो रहा है।
ग्रामीण सोनू कुमार ने बताया कि पाइप लाइन डालने के लिए पहले से बनी पक्की सीसी सड़क को खोदकर तीन महीने तक छोड़ दिया गया। 6 माह पूर्व पाइप डालने का कार्य पूरा हुआ। इसके बाद सड़क की उचित मरम्मत न होने के कारण पानी का दबाव पाइप लाइन पर बढ़ा तो कमजोर जोड़ और घटिया सामग्री होने के कारण पाइप कई जगह फट गई।
इसकी वजह से पानी सीधे सड़क के नीचे रिसने लगा और धीरे-धीरे सड़क की सतह उखड़ने लगी। कई हफ्तों से पाइप लाइन में रिसाव हो रहा है। इससे आसपास के घरों के सामने कीचड़ हो गई है। ग्रामीणों ने कई बार विभागीय अधिकारियों जेई व ठेकेदार से शिकायत की लेकिन न तो कोई निरीक्षण करने आया न ही रिसाव रोकने का प्रयास किया गया।
Trending Videos
ग्रामीण सोनू कुमार ने बताया कि पाइप लाइन डालने के लिए पहले से बनी पक्की सीसी सड़क को खोदकर तीन महीने तक छोड़ दिया गया। 6 माह पूर्व पाइप डालने का कार्य पूरा हुआ। इसके बाद सड़क की उचित मरम्मत न होने के कारण पानी का दबाव पाइप लाइन पर बढ़ा तो कमजोर जोड़ और घटिया सामग्री होने के कारण पाइप कई जगह फट गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसकी वजह से पानी सीधे सड़क के नीचे रिसने लगा और धीरे-धीरे सड़क की सतह उखड़ने लगी। कई हफ्तों से पाइप लाइन में रिसाव हो रहा है। इससे आसपास के घरों के सामने कीचड़ हो गई है। ग्रामीणों ने कई बार विभागीय अधिकारियों जेई व ठेकेदार से शिकायत की लेकिन न तो कोई निरीक्षण करने आया न ही रिसाव रोकने का प्रयास किया गया।