{"_id":"691f5958036b3163c605039c","slug":"womans-body-found-hanging-murder-charge-etah-news-c-163-1-sagr1016-142220-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: फंदे से लटका मिला महिला का शव, हत्या का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: फंदे से लटका मिला महिला का शव, हत्या का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Thu, 20 Nov 2025 11:39 PM IST
विज्ञापन
मृतका नीरज का फाइल फोटो
विज्ञापन
एटा। कस्बा व थाना जसरथपुर में एक महिला का शव फंदे से लटका मिला। मायके पक्ष से पहुंचे परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
गांव महमूदपुर पट्टी थाना कंपिल जिला फर्रुखाबाद निवासी किशनपाल सिंह ने बताया कि बेटी नीरज (28) का विवाह 16 फरवरी 2023 को जसरथपुर निवासी अमित उर्फ राजीव के साथ किया था। नीरज 5 भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। विवाह के बाद से ही यह लोग अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए बेटी को परेशान करने लगे। आए दिन उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। इसकी जानकारी बेटी फोन कॉल के माध्यम से समय-समय पर देती रहती थी।
कई बार दामाद व ससुरालीजन को समझाने का भी प्रयास किया गया। यह लोग पहले तो मान जाते बाद में फिर से वहीं हरकतें करने लगते। नीरज का मात्र 11 माह का एक बेटा है। आरोप है कि दहेज न दे पाने पर इन लोगों ने बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद खुदकुशी दर्शाने के लिए शव को फंदे से लटका दिया।
सीओ अलीगंज नितीश गर्ग ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। प्रथम दृष्ट्या मामला खुदकुशी का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता लग सकेगा। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
गांव महमूदपुर पट्टी थाना कंपिल जिला फर्रुखाबाद निवासी किशनपाल सिंह ने बताया कि बेटी नीरज (28) का विवाह 16 फरवरी 2023 को जसरथपुर निवासी अमित उर्फ राजीव के साथ किया था। नीरज 5 भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। विवाह के बाद से ही यह लोग अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए बेटी को परेशान करने लगे। आए दिन उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। इसकी जानकारी बेटी फोन कॉल के माध्यम से समय-समय पर देती रहती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कई बार दामाद व ससुरालीजन को समझाने का भी प्रयास किया गया। यह लोग पहले तो मान जाते बाद में फिर से वहीं हरकतें करने लगते। नीरज का मात्र 11 माह का एक बेटा है। आरोप है कि दहेज न दे पाने पर इन लोगों ने बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद खुदकुशी दर्शाने के लिए शव को फंदे से लटका दिया।
सीओ अलीगंज नितीश गर्ग ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। प्रथम दृष्ट्या मामला खुदकुशी का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता लग सकेगा। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।