{"_id":"6925d8c494a0bd2c0c07d837","slug":"private-bus-overturns-due-to-tire-burst-6-passengers-injured-etah-news-c-163-1-eta1001-142492-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: टायर फटने से बेकाबू होकर पलटी निजी बस, 6 यात्री घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: टायर फटने से बेकाबू होकर पलटी निजी बस, 6 यात्री घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। फर्रुखाबाद जा रही निजी बस टायर फटने से बेकाबू होकर पलट गई। इसके कारण बस में सवार छह यात्री घायल हो गए। इनको मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया।
मेडिकल कॉलेज में भर्ती गांव तुर्कीपुर थाना मऊ दरवाजा जिला फर्रुखाबाद निवासी मुनव्वर ने बताया कि मंगलवार तड़के 4 बजे स्टैंड के सामने से निजी बस में बैठकर फर्रुखाबाद जा रहे थे। बस में 50 से अधिक सवारियां बैठी हुई थी। बस जैसे ही बागवाला थाना क्षेत्र में गांव जलालपुर सांथल मोड़ पर पहुंची तभी टायर फट गया और अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। दुर्घटना होते ही बस में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर वहां से गुजर रहे राहगीर और ग्रामीणों ने आकर बस के अंदर से यात्रियों को बाहर निकाला।
इस दुर्घटना में मुनव्वर के अलावा दीपक तिवारी निवासी खरिया थाना मऊ दरवाजा, गोपी निवासी कमरुद्दीनपुर थाना राजेपुर जिला फर्रुखाबाद, आमीन और रीना निवासी जलालाबाद थाना कांठ जिला शाहजहांपुर घायल हो गए। पुलिस को सूचना देते हुए स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पहुंचाया। यहां से उपचार के बाद सर्जिकल वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। बागवाला थाना प्रभारी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
सड़क हादसों में 9 लोग घायल
अन्य सड़क दुर्घटनाओं में मनीष निवासी भगीपुर थाना कोतवाली नगर, मोहित और पप्पू निवासी कुशवा थाना अवागढ़, कमल सिंह निवासी विरामपुर देहात कोतवाली, अमन, हाकिम सिंह और युसूफ निवासी सकीट, जावित्री और रामू निवासी जिनावली थाना अवागढ़ घायल हुए हैं। सभी का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।
Trending Videos
मेडिकल कॉलेज में भर्ती गांव तुर्कीपुर थाना मऊ दरवाजा जिला फर्रुखाबाद निवासी मुनव्वर ने बताया कि मंगलवार तड़के 4 बजे स्टैंड के सामने से निजी बस में बैठकर फर्रुखाबाद जा रहे थे। बस में 50 से अधिक सवारियां बैठी हुई थी। बस जैसे ही बागवाला थाना क्षेत्र में गांव जलालपुर सांथल मोड़ पर पहुंची तभी टायर फट गया और अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। दुर्घटना होते ही बस में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर वहां से गुजर रहे राहगीर और ग्रामीणों ने आकर बस के अंदर से यात्रियों को बाहर निकाला।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दुर्घटना में मुनव्वर के अलावा दीपक तिवारी निवासी खरिया थाना मऊ दरवाजा, गोपी निवासी कमरुद्दीनपुर थाना राजेपुर जिला फर्रुखाबाद, आमीन और रीना निवासी जलालाबाद थाना कांठ जिला शाहजहांपुर घायल हो गए। पुलिस को सूचना देते हुए स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पहुंचाया। यहां से उपचार के बाद सर्जिकल वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। बागवाला थाना प्रभारी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
सड़क हादसों में 9 लोग घायल
अन्य सड़क दुर्घटनाओं में मनीष निवासी भगीपुर थाना कोतवाली नगर, मोहित और पप्पू निवासी कुशवा थाना अवागढ़, कमल सिंह निवासी विरामपुर देहात कोतवाली, अमन, हाकिम सिंह और युसूफ निवासी सकीट, जावित्री और रामू निवासी जिनावली थाना अवागढ़ घायल हुए हैं। सभी का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।