{"_id":"69404bdacf65b47dd90980d8","slug":"respiratory-disease-farmer-and-commission-agent-died-of-heart-attack-etah-news-c-163-1-sagr1016-143418-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: सांस रोगी किसान और हार्ट अटैक से आढ़ती की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: सांस रोगी किसान और हार्ट अटैक से आढ़ती की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Mon, 15 Dec 2025 11:26 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में सोमवार को दो लोगों को लाया गया जिन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। किसान को सांस रोगी और आढ़ती को हार्ट अटैक बताया गया।
सोमवार की सुबह करीब 4 बजे जसवीर (55) निवासी रेवाड़ी मोहल्ला को लाया गया। भतीजे गौरव ने बताया कि सुबह के वक्त अचानक उनकी सांस फूल गई जिसकी थोड़ी ही देर बाद तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। इमरजेंसी में लेकर आये यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उन्हें पहले से सांस की समस्या थी। वहीं सोमवार की शाम 5:30 बजे पवन (63) निवासी अवागढ़ को इमरजेंसी में लाया गया।
जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बेटा पिंटू ने बताया कि पिता आढ़ती हैं। शाम को अचानक उन्हें घबराहट होने लगी। थोड़ी देर में पसीना आया जिसके बाद तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई। 5 मिनट बाद उन्हें हार्ट अटैक पड़ गया। इमरजेंसी में लेकर पहुंचे वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
Trending Videos
सोमवार की सुबह करीब 4 बजे जसवीर (55) निवासी रेवाड़ी मोहल्ला को लाया गया। भतीजे गौरव ने बताया कि सुबह के वक्त अचानक उनकी सांस फूल गई जिसकी थोड़ी ही देर बाद तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। इमरजेंसी में लेकर आये यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उन्हें पहले से सांस की समस्या थी। वहीं सोमवार की शाम 5:30 बजे पवन (63) निवासी अवागढ़ को इमरजेंसी में लाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बेटा पिंटू ने बताया कि पिता आढ़ती हैं। शाम को अचानक उन्हें घबराहट होने लगी। थोड़ी देर में पसीना आया जिसके बाद तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई। 5 मिनट बाद उन्हें हार्ट अटैक पड़ गया। इमरजेंसी में लेकर पहुंचे वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
