{"_id":"693db06de29b04a626051bee","slug":"seal-hospital-operated-at-another-location-department-remains-unknown-etah-news-c-163-1-eta1004-143301-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: सील अस्पताल का दूसरी जगह संचालन, विभाग बना अनजान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: सील अस्पताल का दूसरी जगह संचालन, विभाग बना अनजान
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sat, 13 Dec 2025 11:59 PM IST
विज्ञापन
आगरा रोड पर चल रहा सील अस्पताल न्यू लाइफ हॉस्पीटल। संवाद
विज्ञापन
एटा। सील होने के बाद भी अस्पताल चलाए जा रहे हैं। पिछले साल अपंजीकृत रूप से कुछ निजी अस्पताल संचालित मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने सील किए। इनमें से कुछ अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग की सांठगांठ से चलाया जा रहा है। शिकायतों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जाकर एक अस्पताल को नोटिस दिया है। नाम बदलकर इसे दूसरी जगह चलाया जा रहा है।
पिछले साल अक्तूबर माह में पीपल अड्डा पर संचालित लाइफ लाइन अस्पताल में महिला के ऑपरेशन में लापरवाही को लेकर हंगामा हुआ था। स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर को सील कर दिया। इसके बाद संचालक ने अस्पताल का नाम परिवर्तित करके उसे दूसरी जगह पर संचालित कर लिया। न्यू लाइफ लाइन अस्पताल के नाम से संचालित निजी अस्पताल द्वारा स्वास्थ्य विभाग में कोई जरूरी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए। वहीं वर्तमान में बिना फायर एनओसी के निजी अस्पताल संचालित किया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर कासगंज रोड स्थित लाइफ लाइन अस्पताल को सील कर दिया था। यहां पर स्वास्थ्य विभाग ने जांच की तो पता चला कि लाइफ लाइन अस्पताल अवैध रूप से संचालित है। इसका कोई पंजीकरण भी नहीं है। इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया था। वर्तमान में अस्पताल फिर से संचालित होने लगा है। एसीएमओ डॉ. राम मोहन तिवारी ने कहा कि पीपल अड्डा स्थित न्यू लाइफ लाइन अस्पताल का पंजीकरण किसी दूसरे स्थान पर है। जगह बदलने पर अस्पताल संचालक ने किसी प्रकार का कोई नक्शा उपलब्ध नहीं कराया है। इसको लेकर नोटिस जारी किया गया है।
Trending Videos
पिछले साल अक्तूबर माह में पीपल अड्डा पर संचालित लाइफ लाइन अस्पताल में महिला के ऑपरेशन में लापरवाही को लेकर हंगामा हुआ था। स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर को सील कर दिया। इसके बाद संचालक ने अस्पताल का नाम परिवर्तित करके उसे दूसरी जगह पर संचालित कर लिया। न्यू लाइफ लाइन अस्पताल के नाम से संचालित निजी अस्पताल द्वारा स्वास्थ्य विभाग में कोई जरूरी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए। वहीं वर्तमान में बिना फायर एनओसी के निजी अस्पताल संचालित किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं दूसरी ओर कासगंज रोड स्थित लाइफ लाइन अस्पताल को सील कर दिया था। यहां पर स्वास्थ्य विभाग ने जांच की तो पता चला कि लाइफ लाइन अस्पताल अवैध रूप से संचालित है। इसका कोई पंजीकरण भी नहीं है। इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया था। वर्तमान में अस्पताल फिर से संचालित होने लगा है। एसीएमओ डॉ. राम मोहन तिवारी ने कहा कि पीपल अड्डा स्थित न्यू लाइफ लाइन अस्पताल का पंजीकरण किसी दूसरे स्थान पर है। जगह बदलने पर अस्पताल संचालक ने किसी प्रकार का कोई नक्शा उपलब्ध नहीं कराया है। इसको लेकर नोटिस जारी किया गया है।
