{"_id":"695567c620f3ac660e071b59","slug":"taking-advantage-of-the-fog-nine-lehengas-were-stolen-etah-news-c-163-1-eta1001-144229-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: कोहरे का फायदा उठाकर नौ लहंगे चुराए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: कोहरे का फायदा उठाकर नौ लहंगे चुराए
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Wed, 31 Dec 2025 11:43 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। कस्बा राजा का रामुपर के मोहल्ला लुहार गली के रहने वाले दो लोगों की गाड़ी कोहरे में रुकवाकर नौ लहंगे चोरी कर लिए। पीड़ित ने थाना जैथरा में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
कस्बा राजा का रामपुर के मोहल्ला लुहार गली निवासी सलमान ने बताया कि 29 दिसंबर की रात लगभग 8 बजे घर से जैथरा आने के लिए निकला था। रास्ते में कोहरा अधिक होने के कारण कार को धीमी गति से चला रहा था। इसी बीच जैथरा थाना क्षेत्र के गांव गड़न नगरिया पार करते ही 4 अज्ञात लोग कार के सामने आ गए और गाड़ी रोकने का इशारा किया। रुकते ही गाड़ी में एक बोरी के अंदर रखे नौ लहंगे निकाल ले गए।
जाते हुए गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी। उनके जाने के बाद पुलिस को सूचना दी तो मौके पर एएसपी श्वेताभ पांडेय, सीओ अलीगंज नितीश गर्ग और जैथरा थाना प्रभारी रितेश ठाकुर भी आ गए। सीओ ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और घटना की गहनता के साथ छानबीन की जा रही है जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
कस्बा राजा का रामपुर के मोहल्ला लुहार गली निवासी सलमान ने बताया कि 29 दिसंबर की रात लगभग 8 बजे घर से जैथरा आने के लिए निकला था। रास्ते में कोहरा अधिक होने के कारण कार को धीमी गति से चला रहा था। इसी बीच जैथरा थाना क्षेत्र के गांव गड़न नगरिया पार करते ही 4 अज्ञात लोग कार के सामने आ गए और गाड़ी रोकने का इशारा किया। रुकते ही गाड़ी में एक बोरी के अंदर रखे नौ लहंगे निकाल ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
जाते हुए गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी। उनके जाने के बाद पुलिस को सूचना दी तो मौके पर एएसपी श्वेताभ पांडेय, सीओ अलीगंज नितीश गर्ग और जैथरा थाना प्रभारी रितेश ठाकुर भी आ गए। सीओ ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और घटना की गहनता के साथ छानबीन की जा रही है जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
