{"_id":"6939b544b8576e4ecb090357","slug":"the-bridge-will-be-built-at-a-cost-of-two-crore-rupees-making-travel-easier-etah-news-c-163-1-sagr1016-143144-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: दो करोड़ खर्च कर बनाए जाएंगे पुल, सफर होगा आसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: दो करोड़ खर्च कर बनाए जाएंगे पुल, सफर होगा आसान
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Wed, 10 Dec 2025 11:30 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। दो करोड़ रुपये खर्च कर पुल बनाए जाएंगे। पहाड़पुर और जैथरा पिंजरी मार्ग पर इनका निर्माण कराया जाएगा। इससे लोगों का सफर आसान बनेगा।
सर्रा-चिलौली रोड से बिछंद पहाड़पुर मार्ग और जैथरा पिंजरी रोड से खिरिया नगरशाह मार्ग पर स्थित पुल जर्जर हालत में हैं। इनकी वजह से आवागमन प्रभावित होता है और हादसों का खतरा बना रहता है। जरूरत और लोगों की मांग को देखते हुए लोक निर्माण विभाग के इनका नए सिरे से निर्माण कराने के लिए प्रस्ताव बनाया। सरकार ने इसे मंजूर कर बजट जारी कर दिया है।
बजट मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू करा दी है। इस प्रक्रिया में चयनित होने वाली फर्मों को पुल निर्माण कराने के लिए एक साल का समय दिया जाएगा। अधिशासी अभियंता ललित अग्रवाल ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया चल रही है। इसके पूरा होते ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
Trending Videos
सर्रा-चिलौली रोड से बिछंद पहाड़पुर मार्ग और जैथरा पिंजरी रोड से खिरिया नगरशाह मार्ग पर स्थित पुल जर्जर हालत में हैं। इनकी वजह से आवागमन प्रभावित होता है और हादसों का खतरा बना रहता है। जरूरत और लोगों की मांग को देखते हुए लोक निर्माण विभाग के इनका नए सिरे से निर्माण कराने के लिए प्रस्ताव बनाया। सरकार ने इसे मंजूर कर बजट जारी कर दिया है।
बजट मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू करा दी है। इस प्रक्रिया में चयनित होने वाली फर्मों को पुल निर्माण कराने के लिए एक साल का समय दिया जाएगा। अधिशासी अभियंता ललित अग्रवाल ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया चल रही है। इसके पूरा होते ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
