{"_id":"697b9de88a172cd4c201136b","slug":"troubled-by-family-feud-young-man-hanged-himself-to-death-etah-news-c-163-1-sagr1016-145639-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: पारिवारिक कलह से परेशान युवक ने फंदा लगाकर दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: पारिवारिक कलह से परेशान युवक ने फंदा लगाकर दी जान
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:20 PM IST
विज्ञापन
पीपल अड्डा स्थित अवैध अस्पताल के बाहर नोटस चस्पा करती स्वास्थ्य विभाग की टीम। स्रोत स्वास्थ्य व
विज्ञापन
मारहरा। गांव नगला कंकरेट में बुधवार शाम एक युवक ने घर के अंदर रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसकी पत्नी व अन्य परिजन खेत पर गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मारहरा थाना प्रभारी केके लोधी ने बताया कि गांव नगला कंकरेट निवासी डोरीलाल (28) ने बुधवार शाम लगभग 7:30 बजे अपने घर में रस्सी से फंदा लगाकर जान दे दी। घटना के समय मृतक की पत्नी जयदेवी सहित परिवार के अन्य सदस्य खेत पर काम करने गए थे। जबकि पिता रिश्तेदारी में गए हुए थे। घर में अकेला होने के दौरान युवक ने यह कदम उठाया।
उन्होंने बताया कि पारिवारिक कलह के कारण उसने फंदा लगाया। परिजन की ओर से 112 नंबर पर सूचना दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पिवारी चौकी प्रभारी अफसर खान भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। सीओ सदर संकल्पदीप कुशवाहा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता लग सकेगा।
Trending Videos
मारहरा थाना प्रभारी केके लोधी ने बताया कि गांव नगला कंकरेट निवासी डोरीलाल (28) ने बुधवार शाम लगभग 7:30 बजे अपने घर में रस्सी से फंदा लगाकर जान दे दी। घटना के समय मृतक की पत्नी जयदेवी सहित परिवार के अन्य सदस्य खेत पर काम करने गए थे। जबकि पिता रिश्तेदारी में गए हुए थे। घर में अकेला होने के दौरान युवक ने यह कदम उठाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि पारिवारिक कलह के कारण उसने फंदा लगाया। परिजन की ओर से 112 नंबर पर सूचना दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पिवारी चौकी प्रभारी अफसर खान भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। सीओ सदर संकल्पदीप कुशवाहा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता लग सकेगा।
