{"_id":"69404ba283b9dcd0cf0655d8","slug":"urea-runs-out-at-the-cooperative-society-farmers-return-empty-handed-etah-news-c-163-1-eta1004-143393-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: सहकारी समिति पर खत्म हुई यूरिया, खाली हाथ लौटे किसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: सहकारी समिति पर खत्म हुई यूरिया, खाली हाथ लौटे किसान
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Mon, 15 Dec 2025 11:25 PM IST
विज्ञापन
मंडी समिति स्थित इफको केंद्र पर यूरिया लेने के लिए लाइन में लगे किसान। संवाद
विज्ञापन
एटा। जिले में सोमवार को किसान खाद के लिए घने कोहरे में सहकारी समिति पर लाइन लगाने लगे। सुबह 11 बजे तक जब यूरिया खाद का वितरण नहीं हुआ तो पता चला कि समिति पर खाद ही नहीं है जिसके बाद किसान खाली हाथ बिना खाद लिए घर लौट गए।
अलीगंज रोड स्थिति नवीन गल्ला मंडी समिति में इफको केंद्र पर किसान खाद लेने के लिए सुबह 5 बजे से ही लाइन लगाना शुरू कर दिए। सुबह 11 बजे तक सैकड़ों किसान लाइन में लगकर खाद वितरण का इंतजार करने लगे। खाद का वितरण नहीं हुआ तो किसानों में बेचैनी हुई और खाद वितरण न होने का कारण पूछा गया।
करीब एक घंटे बाद 11 बजे इफको केंद्र के एक कर्मचारी ने बाहर आकर बोला कि खाद नहीं है। इसकी वजह से वितरण नहीं किया जा रहा है। इस दौरान किसान आक्रोशित हो गए। उन्होंने कहा कि ये बात पहले बता देते तो ठंड में लाइन में क्यों लगना पड़ता।
Trending Videos
अलीगंज रोड स्थिति नवीन गल्ला मंडी समिति में इफको केंद्र पर किसान खाद लेने के लिए सुबह 5 बजे से ही लाइन लगाना शुरू कर दिए। सुबह 11 बजे तक सैकड़ों किसान लाइन में लगकर खाद वितरण का इंतजार करने लगे। खाद का वितरण नहीं हुआ तो किसानों में बेचैनी हुई और खाद वितरण न होने का कारण पूछा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
करीब एक घंटे बाद 11 बजे इफको केंद्र के एक कर्मचारी ने बाहर आकर बोला कि खाद नहीं है। इसकी वजह से वितरण नहीं किया जा रहा है। इस दौरान किसान आक्रोशित हो गए। उन्होंने कहा कि ये बात पहले बता देते तो ठंड में लाइन में क्यों लगना पड़ता।
