{"_id":"695f7910dc25ce1d930ea3ec","slug":"violence-erupts-during-land-measurement-in-etah-officials-attacked-video-goes-viral-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah: मुड़ई प्रहलादपुर में पैमाइश के दौरान भारी बवाल, तहसीलदार की टीम पर हमला; सरकारी दस्तावेज फाड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah: मुड़ई प्रहलादपुर में पैमाइश के दौरान भारी बवाल, तहसीलदार की टीम पर हमला; सरकारी दस्तावेज फाड़े
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 08 Jan 2026 02:59 PM IST
विज्ञापन
सार
एटा के जलेसर में जमीन के पैमाइश के दौरान बवाल हो गया। राजस्व और पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। उग्र भीड़ ने तहसीलदार संदीप सिंह की गाड़ी भी तोड़ दी।
जलेसर मामला
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
एटा की जलेसर तहसील क्षेत्र क गांव महापुर मजरा शकरौली में भूमि की पैमाइश करने गई राजस्व टीम पर ग्रमीणों ने हमला कर दिया। तहसीलदार की गाड़ी रोककर आगे खड़े हो गए और सरकारी कागजात भी फाड़ डाले। लेखपाल हरिओम सिंह ने जलेसर थाना में 22 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
लेखपाल हरिओम ने प्राथमिकी में लिखा है कि शिकायतकर्ता सतेंद्रपाल निवासी महापुर मजरा शकरौली के प्रार्थना पत्र पर बुधवार को राजस्व टीम पहुंची।
तहसीलदार संदीप सिंह के साथ टीम ने खसरा-खतौनी, नक्शा व अन्य राजस्व अभिलेख निकालकर पैमाइश शुरू की। उसी समय गांव नगला गोधी मजरा मढ़ई प्रहलाद नगर निवासी गीतम सिंह, सुनील कुमार, वीरेंद्र कुमार, तारा, सुमन, श्रीवती, रेशमा, जितेंद्र, शैतान सिंह, नरेश, कृष्ण गोपाल, रमेश और 10 अज्ञात लोगों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर सरकारी कागजात फाड़ दिए और पैमाइश संबंधी उपकरण तोड़ दिए। यह देखकर टीम जब वहां से जाने लगी तो इन लोगों ने जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। टीम ने किसी तरह रास्ता बदलकर भागते हुए जान बचाई। आरोप है कि इन लोगों ने पीछा करते हुए गाड़ी के ऊपर लाठी-डंडो से हमला किया। इतना ही नहीं जान लेने की नीयत से अवैध हथियार भी साथ लाए थे।
इसी बात से नाराज होकर ग्रामीण मौके पर आ गए और पथराव कर दिया। गीतम सिंह के अनुसार उनकी पैतृक जमीन की सह खातेदार राजरानी की कई वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। उनके हिस्से की जमीन का 3 मार्च 2025 को फर्जी तरीके से बैनामा करा लिया गया। इस संबंध में अपर आयुक्त मंडल न्यायालय अलीगढ़ के यहां मामला चल रहा है। जानकारी होने के बाद भी तहसीलदार न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करते हुए बिना क्षेत्रीय लेखपाल को लिए दूसरे पक्ष को कब्जा दिलाने आए थे।
सीओ जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और 4 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की तैनाती की गई है। प्रशासन पर लगाए गए आरोप सही नहीं हैं, भूमि विवाद में दोनों पक्षों के मध्य धक्का-मुक्की में ही महिला गिरी है। शेष आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Trending Videos
लेखपाल हरिओम ने प्राथमिकी में लिखा है कि शिकायतकर्ता सतेंद्रपाल निवासी महापुर मजरा शकरौली के प्रार्थना पत्र पर बुधवार को राजस्व टीम पहुंची।
तहसीलदार संदीप सिंह के साथ टीम ने खसरा-खतौनी, नक्शा व अन्य राजस्व अभिलेख निकालकर पैमाइश शुरू की। उसी समय गांव नगला गोधी मजरा मढ़ई प्रहलाद नगर निवासी गीतम सिंह, सुनील कुमार, वीरेंद्र कुमार, तारा, सुमन, श्रीवती, रेशमा, जितेंद्र, शैतान सिंह, नरेश, कृष्ण गोपाल, रमेश और 10 अज्ञात लोगों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर सरकारी कागजात फाड़ दिए और पैमाइश संबंधी उपकरण तोड़ दिए। यह देखकर टीम जब वहां से जाने लगी तो इन लोगों ने जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। टीम ने किसी तरह रास्ता बदलकर भागते हुए जान बचाई। आरोप है कि इन लोगों ने पीछा करते हुए गाड़ी के ऊपर लाठी-डंडो से हमला किया। इतना ही नहीं जान लेने की नीयत से अवैध हथियार भी साथ लाए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
तहसीलदार संदीप सिंह ने बताया कि पैमाइश के दौरान ग्रामीणों ने मौके पर आकर विरोध किया और सरकारी कागजात फाड़ दिए। इसके अलावा गाड़ी पर पथराव करते हुए शीशा तोड़ दिया और जान लेने की नीयत से लाठी-डंडों से हमला किया। आरोपी का आरोप पहले राजस्व टीम ने किया हमला
लेखपाल की ओर से आरोपी बनाए गए गीतम सिंह का आरोप है कि राजस्व टीम ने उसकी पैतृक जमीन पर पैमाइश शुरू की तो परिजन ने विरोध जताया। इस बात से नाराज होकर राजस्व टीम ने पीटना शुरू कर दिया। घर की महिलाओं को भी नहीं छोड़ा और एक महिला की हड्डी तक तोड़ दी। यह देखकर दूसरी महिला बेहोश हो गई। पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।इसी बात से नाराज होकर ग्रामीण मौके पर आ गए और पथराव कर दिया। गीतम सिंह के अनुसार उनकी पैतृक जमीन की सह खातेदार राजरानी की कई वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। उनके हिस्से की जमीन का 3 मार्च 2025 को फर्जी तरीके से बैनामा करा लिया गया। इस संबंध में अपर आयुक्त मंडल न्यायालय अलीगढ़ के यहां मामला चल रहा है। जानकारी होने के बाद भी तहसीलदार न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करते हुए बिना क्षेत्रीय लेखपाल को लिए दूसरे पक्ष को कब्जा दिलाने आए थे।
सीओ जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और 4 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की तैनाती की गई है। प्रशासन पर लगाए गए आरोप सही नहीं हैं, भूमि विवाद में दोनों पक्षों के मध्य धक्का-मुक्की में ही महिला गिरी है। शेष आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।