{"_id":"69385ebb15ff875591048e0d","slug":"woman-died-due-to-hanging-revealed-in-pm-report-etah-news-c-163-1-eta1001-143112-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: फंदा लगने से हुई थी महिला की मौत, पीएम रिपोर्ट में खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: फंदा लगने से हुई थी महिला की मौत, पीएम रिपोर्ट में खुलासा
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Tue, 09 Dec 2025 11:09 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। गांव भगवंतपुर में रविवार को एक महिला का शव फंदे पर लटका मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फंदा लगना आया है। मृतका के भाई ने बहनोई सहित 5 लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
गांव दलपतपुर थाना भोगांव जिला मैनपुरी निवासी शोभित ने थाना बागवाला में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें लिखा है कि बहन चांदनी का विवाह गांव भगवंतपुर निवासी विनय के साथ लगभग 3 वर्ष पूर्व किया था। कुछ समय बाद ही बहनोई विनय, इनके पिता योगेंद्र सिंह, मां सुमन देवी, विवेक, सर्वेश और झब्बूलाल अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे।
जब इनके द्वारा मांगी जा रही एक बाइक और 1 लाख रुपये की मांग पूरी नहीं हुई तो बहन को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसके बाद 7 दिसंबर को इन लोगों ने मिलकर चांदनी की पिटाई की और गले में दुपट्टा फंसाकर हत्या कर दी। सीओ सिटी राजेश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फंदा लगने से मौत होना आया है। मृतका के भाई की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की गहनता के साथ जांच-पड़ताल की जा रही है।
Trending Videos
गांव दलपतपुर थाना भोगांव जिला मैनपुरी निवासी शोभित ने थाना बागवाला में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें लिखा है कि बहन चांदनी का विवाह गांव भगवंतपुर निवासी विनय के साथ लगभग 3 वर्ष पूर्व किया था। कुछ समय बाद ही बहनोई विनय, इनके पिता योगेंद्र सिंह, मां सुमन देवी, विवेक, सर्वेश और झब्बूलाल अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब इनके द्वारा मांगी जा रही एक बाइक और 1 लाख रुपये की मांग पूरी नहीं हुई तो बहन को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसके बाद 7 दिसंबर को इन लोगों ने मिलकर चांदनी की पिटाई की और गले में दुपट्टा फंसाकर हत्या कर दी। सीओ सिटी राजेश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फंदा लगने से मौत होना आया है। मृतका के भाई की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की गहनता के साथ जांच-पड़ताल की जा रही है।
