{"_id":"69385f1f3f0fef8e49084485","slug":"woman-falls-from-roof-due-to-fear-of-monkey-attack-etah-news-c-163-1-eta1001-143110-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: बंदर के हमले से डर कर छत से गिरी महिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: बंदर के हमले से डर कर छत से गिरी महिला
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Tue, 09 Dec 2025 11:10 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। शहर के मोहल्ला बापू नगर निवासी एक महिला मंगलवार को छत पर बंदरों का झुंड देखकर डर गई। महिला डर कर भागी तो पैर फिसला और छत से आंगन में आ गिरी। गंभीर रूप से घायल महिला को परिजन मेडिकल कॉलेज लाए यहां उपचार चल रहा है।
शहर के मोहल्ला बापू नगर निवासी सोनू कुमार ने बताया कि छत पर अक्सर बंदर बैठे रहते हैं। इनकी वजह से बच्चे छत पर जाने से डरते हैं। इसी समस्या के समाधान के लिए मंगलवार को छत पर ईंटें लगाकर बंदरों की रोक कर रहे थे। पत्नी लक्ष्मी ईंट ला रही थी और हम लगा रहे थे। उसी समय अचानक से बंदरों का झुंड आ गया और लक्ष्मी को देखकर बंदर घुड़की देने लगे।
यह देखकर वह डर गई और पीछे को हटी और खुले जाल से नीचे आंगन में गिर गई। अन्य घटनाओं में छत पर खेलते समय एक वर्षीय आरव निवासी ज्यूरी थाना मलावन और तीन वर्षीय वंशिका निवासी चमकरी कोतवाली देहात घायल हुए हैं। सभी का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।
Trending Videos
शहर के मोहल्ला बापू नगर निवासी सोनू कुमार ने बताया कि छत पर अक्सर बंदर बैठे रहते हैं। इनकी वजह से बच्चे छत पर जाने से डरते हैं। इसी समस्या के समाधान के लिए मंगलवार को छत पर ईंटें लगाकर बंदरों की रोक कर रहे थे। पत्नी लक्ष्मी ईंट ला रही थी और हम लगा रहे थे। उसी समय अचानक से बंदरों का झुंड आ गया और लक्ष्मी को देखकर बंदर घुड़की देने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह देखकर वह डर गई और पीछे को हटी और खुले जाल से नीचे आंगन में गिर गई। अन्य घटनाओं में छत पर खेलते समय एक वर्षीय आरव निवासी ज्यूरी थाना मलावन और तीन वर्षीय वंशिका निवासी चमकरी कोतवाली देहात घायल हुए हैं। सभी का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।
