{"_id":"69556cde33003f3136064faf","slug":"43-stray-cattle-were-brought-to-the-cow-shelter-from-sunvarsha-and-ujhiyani-etawah-news-c-216-1-etw1012-135615-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etawah News: सुनवर्षा व उझियानी से 43 छुट्टा गोवंश पहुंचाए गोशाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etawah News: सुनवर्षा व उझियानी से 43 छुट्टा गोवंश पहुंचाए गोशाला
विज्ञापन
विज्ञापन
बकेवर। किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे छुट्टा गोवंशों की समस्या पर अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद पशुपालन विभाग और पंचायत विभाग हरकत में आ गए हैं। दोनों विभागों ने मिलकर सुनवर्षा और उझियानी क्षेत्रों से 43 छुट्टा गोवंशों को पकड़ा है। इन गोवंशों को ग्रामीणों की सहायता से लोडर द्वारा जैतपुरा ग्राम पंचायत की गौशाला में पहुंचाया गया है। यह कार्रवाई किसानों को बड़ी राहत देने वाली है, जो पिछले कुछ समय से अपने खेतों को तबाह कर रहे इन आवारा पशुओं से परेशान थे।
महेवा ब्लॉक क्षेत्र के गांवों में छुट्टा गोवंशों का आतंक लगातार बढ़ रहा था, जिससे किसानों की खड़ी फसलें बर्बाद हो रही थीं। इस गंभीर समस्या को देखते हुए, पंचायत विभाग ने पशुपालन विभाग के साथ मिलकर एक विशेष अभियान शुरू किया है। महेवा पशु अस्पताल के प्रभारी पशुचिकित्सक डॉ. विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि अभियान के तहत सुनवर्षा और उझियानी क्षेत्र से कुल 43 गोवंशों को पकड़ा गया है। ग्रामीणों के सक्रिय सहयोग से इन गोवंशों को कई बार में लोडर में लादकर जैतपुरा गौशाला पहुंचाया गया।
डॉ. विनय मिश्रा ने आश्वासन दिया कि गोवंशों को पकड़ने का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। पंचायत विभाग ग्रामीणों के सहयोग से अन्य प्रभावित क्षेत्रों से भी छुट्टा गोवंशों को पकड़कर सुरक्षित गौशालाओं में भेजेगा। इस संयुक्त प्रयास का मुख्य उद्देश्य किसानों को उनकी फसलों का नुकसान होने से बचाना और ग्रामीण क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखना है। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे छुट्टा गोवंशों की सूचना तुरंत दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
Trending Videos
महेवा ब्लॉक क्षेत्र के गांवों में छुट्टा गोवंशों का आतंक लगातार बढ़ रहा था, जिससे किसानों की खड़ी फसलें बर्बाद हो रही थीं। इस गंभीर समस्या को देखते हुए, पंचायत विभाग ने पशुपालन विभाग के साथ मिलकर एक विशेष अभियान शुरू किया है। महेवा पशु अस्पताल के प्रभारी पशुचिकित्सक डॉ. विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि अभियान के तहत सुनवर्षा और उझियानी क्षेत्र से कुल 43 गोवंशों को पकड़ा गया है। ग्रामीणों के सक्रिय सहयोग से इन गोवंशों को कई बार में लोडर में लादकर जैतपुरा गौशाला पहुंचाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
डॉ. विनय मिश्रा ने आश्वासन दिया कि गोवंशों को पकड़ने का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। पंचायत विभाग ग्रामीणों के सहयोग से अन्य प्रभावित क्षेत्रों से भी छुट्टा गोवंशों को पकड़कर सुरक्षित गौशालाओं में भेजेगा। इस संयुक्त प्रयास का मुख्य उद्देश्य किसानों को उनकी फसलों का नुकसान होने से बचाना और ग्रामीण क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखना है। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे छुट्टा गोवंशों की सूचना तुरंत दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
