{"_id":"69654ffc1b110e4afb032387","slug":"a-villager-beaten-with-sticks-and-rods-died-during-treatment-etawah-news-c-216-1-etw1002-136190-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etawah News: लाठी-डंडों से पीटे गए ग्रामीण की इलाज के दौरान मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etawah News: लाठी-डंडों से पीटे गए ग्रामीण की इलाज के दौरान मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
चकरनगर। थाना क्षेत्र के नगला जोर गांव में आठ जनवरी की रात वाल्मीकि समाज के एक व्यक्ति पर हुए जानलेवा हमला हुआ था। सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इससे गांव में तनाव की स्थिति है। पुलिस ने प्रधान सहित दो नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नगला जोर गांव के बाहर चांदई अड्डा के पास वाल्मीकि समाज के लोग सेंचुरी की जमीन पर झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं। आरोप है कि आठ जनवरी की रात ग्राम प्रधान फूल सिंह अपने पड़ोसी टुंडे दोहरे व अन्य साथियों के साथ श्यामबाबू (60) के घर पहुंचे थे। आरोप है कि टुंडे दोहरे की पत्नी पर जादू-टोना करने और गांव के एक अन्य युवक से बातचीत कराने को लेकर शिकायत की जा रही थी।
इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। आरोप है कि प्रधान फूल सिंह, टुंडे दोहरे और उनके तीन अन्य साथियों ने मिलकर श्यामबाबू (60) पर जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में श्यामबाबू के सिर में गंभीर चोट आई थीं। परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां से हालत गंभीर होने पर आयुर्विज्ञान विवि सैफई रेफर किया गया था। अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चलता रहा लेकिन हालत लगातार नाजुक बनी रही।
रविवार रात इलाज के दौरान श्यामबाबू ने दम तोड़ दिया। समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर रविवार देर शाम फूल सिंह, टुंडे दोहरे और तीन अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। अब पुलिस हत्या के मामले में धाराएं तरमीम कर दिया है।
प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा ने बताया कि मारपीट में घायल की मौत हो गई है आरोपी की पत्नी पर जादूटोना करने को लेकर विवाद हुआ है। जानलेवा हमले में प्राथमिकी दर्ज की थी जो हत्या की धाराओं में तरमीम की जा रही है।
Trending Videos
नगला जोर गांव के बाहर चांदई अड्डा के पास वाल्मीकि समाज के लोग सेंचुरी की जमीन पर झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं। आरोप है कि आठ जनवरी की रात ग्राम प्रधान फूल सिंह अपने पड़ोसी टुंडे दोहरे व अन्य साथियों के साथ श्यामबाबू (60) के घर पहुंचे थे। आरोप है कि टुंडे दोहरे की पत्नी पर जादू-टोना करने और गांव के एक अन्य युवक से बातचीत कराने को लेकर शिकायत की जा रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। आरोप है कि प्रधान फूल सिंह, टुंडे दोहरे और उनके तीन अन्य साथियों ने मिलकर श्यामबाबू (60) पर जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में श्यामबाबू के सिर में गंभीर चोट आई थीं। परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां से हालत गंभीर होने पर आयुर्विज्ञान विवि सैफई रेफर किया गया था। अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चलता रहा लेकिन हालत लगातार नाजुक बनी रही।
रविवार रात इलाज के दौरान श्यामबाबू ने दम तोड़ दिया। समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर रविवार देर शाम फूल सिंह, टुंडे दोहरे और तीन अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। अब पुलिस हत्या के मामले में धाराएं तरमीम कर दिया है।
प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा ने बताया कि मारपीट में घायल की मौत हो गई है आरोपी की पत्नी पर जादूटोना करने को लेकर विवाद हुआ है। जानलेवा हमले में प्राथमिकी दर्ज की थी जो हत्या की धाराओं में तरमीम की जा रही है।