{"_id":"69654f553a921f8d970aee9d","slug":"by-making-fake-agreements-land-worth-rs-90-lakh-was-sold-for-rs-65-lakh-etawah-news-c-216-1-etw1011-136189-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etawah News: फर्जी बैनामे कर 90 लाख की जमीन साढ़े छह लाख में बेच दी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etawah News: फर्जी बैनामे कर 90 लाख की जमीन साढ़े छह लाख में बेच दी
विज्ञापन
विज्ञापन
ताखा। तहसील क्षेत्र में फर्जी बैनामों का एक गंभीर मामला सामने आया है। एक ही जमीन मालिक की करीब 90 लाख रुपये कीमत की नौ बीघा जमीन को मात्र साढ़े छह लाख रुपये में बेच दिया।यह घटना दो दिनों के भीतर घटित हुई जिससे भू-माफिया की करतूत उजागर हुई है। घटना के खुलासे के बाद से आरोपी मोबाइल बंद कर नदारद है।
ऊसराहार थाना क्षेत्र के कठौतिया गांव निवासी राकेश बाबू गुप्ता जो भरथना में रहकर गल्ला का कारोबार करते हैं ने अपनी गांव स्थित लगभग 15 बीघा जमीन के संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि भरतिया गांव निवासी एक व्यक्ति ने उनके गांव में न रहने का फायदा उठाते हुए 20 सितंबर से नौ अक्तूबर के बीच उनकी नौ बीघा जमीन के दो अलग-अलग फर्जी बैनामे करा दिए।
पहला बैनामा चार बीघा जमीन का शिरोमणि यादव के नाम किया गया जबकि दूसरा बैनामा गाटा संख्या 1484 की करीब पांच बीघा जमीन का रजनीश यादव के नाम पर कराया गया। इन बैनामों में फर्जी आधार कार्ड और फोटो का इस्तेमाल किए जाने का आरोप है और बैनामा लेखक की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है।
राकेश बाबू ने इस मामले की शिकायत भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण गुप्ता और एसएसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव से की है। जिलाध्यक्ष ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं एसएसपी ने मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। राकेश बाबू गुप्ता का कहना है कि जांच में तहसील कर्मियों की मिलीभगत भी सामने आ सकती है।
उन्होंने इस बात पर भी सवाल उठाया कि बाजार मूल्य 40 लाख और सरकारी कीमत 10 लाख होने के बावजूद जमीन इतनी कम कीमत पर कैसे बेची गई। फर्जी बैनामा करने वाला मुख्य आरोपी फिलहाल नदारद है। खरीदार रजनीश यादव का कहना है कि उन्हें जमीन के फर्जी होने की जानकारी नहीं थी। सब रजिस्ट्रार राजीव कुमार ने बताया कि बैनामा के समय नामों का मिलान किया गया था और जांच के बाद बैनामा लेखक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
ऊसराहार थाना क्षेत्र के कठौतिया गांव निवासी राकेश बाबू गुप्ता जो भरथना में रहकर गल्ला का कारोबार करते हैं ने अपनी गांव स्थित लगभग 15 बीघा जमीन के संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि भरतिया गांव निवासी एक व्यक्ति ने उनके गांव में न रहने का फायदा उठाते हुए 20 सितंबर से नौ अक्तूबर के बीच उनकी नौ बीघा जमीन के दो अलग-अलग फर्जी बैनामे करा दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहला बैनामा चार बीघा जमीन का शिरोमणि यादव के नाम किया गया जबकि दूसरा बैनामा गाटा संख्या 1484 की करीब पांच बीघा जमीन का रजनीश यादव के नाम पर कराया गया। इन बैनामों में फर्जी आधार कार्ड और फोटो का इस्तेमाल किए जाने का आरोप है और बैनामा लेखक की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है।
राकेश बाबू ने इस मामले की शिकायत भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण गुप्ता और एसएसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव से की है। जिलाध्यक्ष ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं एसएसपी ने मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। राकेश बाबू गुप्ता का कहना है कि जांच में तहसील कर्मियों की मिलीभगत भी सामने आ सकती है।
उन्होंने इस बात पर भी सवाल उठाया कि बाजार मूल्य 40 लाख और सरकारी कीमत 10 लाख होने के बावजूद जमीन इतनी कम कीमत पर कैसे बेची गई। फर्जी बैनामा करने वाला मुख्य आरोपी फिलहाल नदारद है। खरीदार रजनीश यादव का कहना है कि उन्हें जमीन के फर्जी होने की जानकारी नहीं थी। सब रजिस्ट्रार राजीव कुमार ने बताया कि बैनामा के समय नामों का मिलान किया गया था और जांच के बाद बैनामा लेखक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।