सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ayodhya News ›   Deeputsav in ayodhya

दीपोत्सव पर इस बार फिर जगमग होगी रामनगरी

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Sat, 22 Jun 2019 10:39 PM IST
विज्ञापन
Deeputsav in ayodhya
अयोध्या-दीपोत्सव की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में मौजूद मंडलायुक्त,जिलाधिकारी,सांसद,विधायकगण, - फोटो : FAIZABAD
विज्ञापन
अयोध्या। दीपोत्सव कार्यक्रम को एक बार फिर गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कराने की तैयारी है। 26 अक्तूबर को होने वाले विश्व प्रसिद्ध दीपोत्सव कार्यक्रम में इस बार थाईलैंड के महाराज वजीरालोंगकोर्न मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
Trending Videos

शनिवार को अफसरों और जनप्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक में इसकी रणनीति बनाई गई। इस बार कार्यक्रम में 5001 एलईडी लाइट के जरिए यह रिकार्ड बनाया जाना प्रस्तावित है।
विज्ञापन
विज्ञापन

तीन लाख 24 हजार से ज्यादा दिए एक साथ जलाकर पिछली बार गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में दीपोत्सव का नाम दर्ज कराया गया था।
इस साल के दीपोत्सव में एक नया रिकार्ड बनाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसको लेकर शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सांसद लल्लू सिंह, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायक वेद प्रकाश गुप्त, विधायक रामचंदर यादव, कमिश्नर मनोज मिश्र, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा समेत अन्य अफसरों ने बैठक की।
बैठक में अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव को और भव्य व दिव्य तरीके से मनाने पर विचार हुआ। सांसद लल्लू सिंह ने अयोध्या में चल रहे सभी निर्माण कार्यों को कार्यक्रम से पहले पूरा कराए जाने का सुझाव दिया।
इस पर कमिश्नर ने एक अक्तूबर 2019 तक सभी काम पूरा कराने को कहा। उन्होंने श्रीराम चिकित्सालय से नयाघाट तक सभी दुकानों व मकानों को एक ही कलर से रंगाने के सुझाव को अमल में लाने निर्देश दिया।
बताया कि कार्यक्रम में इस बार मुख्य अतिथि के रूप में थाईलैंड के महाराज वजीरालोंगकोर्न को आमंत्रित किया जाएगा। डीएम ने दीपोत्सव में 11 सुंदर झांकियां निकालने, पिछले साल की तरह दीपों के प्रज्जवलन, पांच देशों की अंतरराष्ट्रीय राम लीलाओं के मंचन, 5001 एलईडी लाइट्स से गिनीज रिकॉर्ड बनाए जाने को कहा।
वहीं अयोध्या के प्रमुख धार्मिक स्थलों, मंदिरों, आश्रमों व नदीघाट पर भी दीप प्रज्जवलित किए जाने, फाउंटेन शो, ड्रोन शो, गुप्तार घाट से लेकर अयोध्या तक सभी घाटों की सजावट, श्रीराम व सीताजी के हैलीकॉप्टर से अवतरण, सरयू आरती के आयोजन, डिजिटल आतिशबाजी, सरयू नदी पर बने पुराने पुल के सौंदर्यीकरण सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में सीआरओ पीडी गुप्ता, उप निदेशक पर्यटन ब्रजपाल सिंह, उप निदेशक रामकथा संग्रहालय योगेश कुमार, अधिशाषी अभियंता विद्युत मनोज कुमार गुप्ता, अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी रघुकुल सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed