{"_id":"64e5062cfbc8495b8209fcf5","slug":"samajwadi-party-akhilesh-yadav-faizabad-news-c-97-1-slko1024-1506-2023-08-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: सपाइयों ने राजूदास के खिलाफ दी तहरीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: सपाइयों ने राजूदास के खिलाफ दी तहरीर
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Wed, 23 Aug 2023 12:32 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अयोध्या। सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोपी हनुमानगढ़ी के पुजारी राजूदास को लेकर सपा नेताओं में आक्रोश है। मंगलवार को सपा के राष्ट्रीय महासचिव व मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद, विधायक अभय सिंह, पूर्व मंत्रीगण तेज नारायन पांडेय पवन, आनंदसेन यादव, जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल एसएसपी कार्यालय पहुंचा व राजूदास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की।
सपा जिलाध्यक्ष की ओर से एसएसपी को दी गई तहरीर में बताया गया कि सोमवार को सोशल मीडिया के पेज पर राजूदास ने स्वयं का एक वीडियो अपलोड किया जिसमें उन्होंने सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य को जूता मारने वाले को साधुवाद करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के विषय में अभद्र टिप्पणी की। इससे सपा कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं। आरोप लगाया कि राजूदास ने संत द्वारा पांच अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के विरुद्ध भी आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। उन्होंने राजू दास के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद ने कहा कि राजूदास द्वारा सपा अध्यक्ष के खिलाफ की गई टिप्पणी उनकी दूषित मानसिकता का प्रतीक है। यदि उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो इसके खिलाफ बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में हाजी फिरोज खां गब्बर, दान बहादुर सिंह, नंद कुमार गुप्ता, हामिद जाफर मीसम, छोटेलाल यादव, अमृत राजपाल, आभास कृष्ण यादव, बलराम यादव, राजेश पटेल समेत सैकड़ों की संख्या में सपाई मौजूद रहे।
Trending Videos
सपा जिलाध्यक्ष की ओर से एसएसपी को दी गई तहरीर में बताया गया कि सोमवार को सोशल मीडिया के पेज पर राजूदास ने स्वयं का एक वीडियो अपलोड किया जिसमें उन्होंने सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य को जूता मारने वाले को साधुवाद करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के विषय में अभद्र टिप्पणी की। इससे सपा कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं। आरोप लगाया कि राजूदास ने संत द्वारा पांच अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के विरुद्ध भी आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। उन्होंने राजू दास के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
सपा के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद ने कहा कि राजूदास द्वारा सपा अध्यक्ष के खिलाफ की गई टिप्पणी उनकी दूषित मानसिकता का प्रतीक है। यदि उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो इसके खिलाफ बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में हाजी फिरोज खां गब्बर, दान बहादुर सिंह, नंद कुमार गुप्ता, हामिद जाफर मीसम, छोटेलाल यादव, अमृत राजपाल, आभास कृष्ण यादव, बलराम यादव, राजेश पटेल समेत सैकड़ों की संख्या में सपाई मौजूद रहे।