{"_id":"6973d5764e804866ba037d9a","slug":"a-motorcycle-fell-into-a-ditch-after-colliding-with-another-vehicle-one-person-died-farrukhabad-news-c-12-knp1094-1403947-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: वाहन की टक्कर से खाई में गिरी बाइक, एक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: वाहन की टक्कर से खाई में गिरी बाइक, एक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Sat, 24 Jan 2026 01:39 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। मेला रामनगरिया देखकर गुरुवार की देर रात छिबरामऊ जा रहे दोस्तों की बाइक में रुनी गांव के पास वाहन ने टक्कर मार दी। इससे गहरी खाई में जा गिरे। इससे पीछे बैठे युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहे दोस्त को भर्ती कराया गया।
कस्बे छिबरामऊ के मोहल्ला बनवारी नगर बजरिया निवासी नितिन वर्मा (20) दोस्त चौधरियान मोहल्ला निवासी सौभाग्य राठौर (19) , दूसरी बाइकों पर देवेश, सागर, अभिषेक व गौतम और एक अन्य दोस्त शाम को रामनगरिया देखने आए थे। देर रात तीन बाइकों पर सवार सातों दोस्त घर जा रहे थे। सौभाग्य की बाइक पर नितिन वर्मा बैठा था। अन्य साथी कुछ आगे निकल गए।
सौभाग्य रुनी गांव के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इससे बाइक गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। दोस्तों ने फोन किया तो दुर्घटना की जानकारी होने पर वापस आए। घायलों को लोहिया अस्पताल लाया गया, वहां जांच के बाद नितिन को मृत घोषित कर दिया। हेलमेट न लगे होने से सौभाग्य के सिर में भी गंभीर चोटें हैं।
नितिन के पिता विनोद वर्मा ने बताया कि वह सराफा की दुकान पर काम सीखता था। तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बड़े भाई सचिन व सागर हैं व मां पुष्पा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हैं। बताया कि सभी दोस्त तीर्थस्थलों पर दर्शन करने साथ ही जाते थे।
Trending Videos
कस्बे छिबरामऊ के मोहल्ला बनवारी नगर बजरिया निवासी नितिन वर्मा (20) दोस्त चौधरियान मोहल्ला निवासी सौभाग्य राठौर (19) , दूसरी बाइकों पर देवेश, सागर, अभिषेक व गौतम और एक अन्य दोस्त शाम को रामनगरिया देखने आए थे। देर रात तीन बाइकों पर सवार सातों दोस्त घर जा रहे थे। सौभाग्य की बाइक पर नितिन वर्मा बैठा था। अन्य साथी कुछ आगे निकल गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सौभाग्य रुनी गांव के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इससे बाइक गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। दोस्तों ने फोन किया तो दुर्घटना की जानकारी होने पर वापस आए। घायलों को लोहिया अस्पताल लाया गया, वहां जांच के बाद नितिन को मृत घोषित कर दिया। हेलमेट न लगे होने से सौभाग्य के सिर में भी गंभीर चोटें हैं।
नितिन के पिता विनोद वर्मा ने बताया कि वह सराफा की दुकान पर काम सीखता था। तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बड़े भाई सचिन व सागर हैं व मां पुष्पा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हैं। बताया कि सभी दोस्त तीर्थस्थलों पर दर्शन करने साथ ही जाते थे।
